KKR नहीं दिखा रहा अपने धाकड़ बल्लेबाज पर भरोसा, 100 की औसत से रन बनाकर मैच कर सकता है फिनिश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2022: पहले मैच में इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है KKR, इन 4 विदेशी खिलाड़ियों का खेलना है तय

रिंकू सिंह  (Rinku Singh) ने रणजी टॉफी के नॉकआउट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इनकी बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) एलीट ग्रुप जी मैच में महाराष्ट्र को छह विकेट से हराकर नॉकआउट में जगह बना ली. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 89 रन की शानदारी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और पांच छक्के भी देखने को मिले. इस मैच से पूरे छह अंक लेकर उत्तर प्रदेश ने नॉकआउट में जगह बना ली.

Rinku Singh ने रणजी में की शानदार बल्लेबाजी

Rinku Singh

भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है, वहीं रिंकू सिंह ने महाराष्ट्र के खिलाफ महज 60 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए. चौथी पारी में यूपी को जीत के लिए 357 रनों की दरकार थी और रिंकू सिंह ने 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 78 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.

महाराष्ट्र के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर बरसा. दोनों पारियों में अर्धशतक ठोके.रिंकू ने मौजूदा रणजी सीजन में 100 की औसत से 300 रन ठोके हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. रिंकू सिंह ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी पहली बार नहीं खेली है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से 5वें और छठे नंबर पर उतरकर ऐसी पारियां खेलता रहा है. रिंकू सिंह ने नॉकआउट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनीटीम को जीत दिलाई.

इस साल भी आईपीएल में KKR लिए खेलेंगे

rinku singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रणजी टॉफी में अपने बल्ले से शानदार पारिया खेली है. इस खिलाड़ी ने 4 अर्धशतक भी बनाए हैं. जो इसा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उनके इस बेहतर प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता की टीम प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार बना सकती हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2018 में रिंकू सिंह को खरीदा था. जिसमें टीम ने इस खिलाड़ी पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया था.

एक बार फिर रिंकू सिंह केकेआर का हिस्सा हैं. केकेआर ने रिंकू को 55 लाख रुपये में खरीदा है. हालांकि कीमत से ज्यादा रिंकू को मौके का इंतजार रहेगा ताकि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर दुनिया को अपना टैलेंट दिखा सकें. रिंकू सिंह का जिस तरीके रणजी सफर रहा है. उस लिहास से कोलकाता नाइट राइडर्स  की टीम के लिए  बड़ी भूमिका मिभा सकते हैं.

Ranji trophy Rinku Singh KKR 2022 Rinku Singh ipl 2022