IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज होने वाली है। इसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल टूट पड़े हैं। क्योंकि एक दमदार खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
खास बात ये है कि ये खिलाड़ी मध्यक्रम में अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम को काफी मजबूती देता है। लेकिन वो चोटिल हो गया है, जिससे भारतीय टीम को झटका लगा है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IND vs SL मैच से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
- आपको बता दें कि टीम इंडिया नए कोच गौतम गंभीर की अगुआई में 22 जुलाई को ही श्रीलंका (IND vs SL) पहुंच गई थी।
- फिलहाल टीम इंडिया पहले मैच के लिए प्रैक्टिस कर रही है। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के लिए प्रैक्टिस करते हुए सभी खिलाड़ियों ने नेट्स में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
- इस दौरान निचले क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह चोटिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक अभ्यास के दौरान उन्हें पीठ में चोट लगी है।
रिंकू सिंह की पीठ में चोट
- हालांकि, रिंकू सिंह की पीठ में चोट गंभीर है या सामान्य, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
- लेकिन अगर उनकी चोट गंभीर है, तो वह श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच मिस कर सकते हैं।
- टीम इंडिया उनकी जगह रियान पराग को आजमा सकती है। अगर रिंकू की चोट ज्यादा गंभीर है, तो उन्हें पूरी सीरीज से बाहर भी किया जा सकता है।
- अगर वह पूरी सीरीज से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।
रिंकू की चोट टीम इंडिया के लिए झटका
- गौरतलब है कि रिंकू सिंह इस समय निचले क्रम में टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज हैं, ऐसे में उन्हें हर हाल में (IND vs SL) प्लेइंग 11 में मौका मिलता है
- अगर वह चोटिल होते हैं और टीम इंडिया से बाहर होते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए झटका है।
IND vs SL: भारत की 15 सदस्यीय टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उमरान मलिक पर टूटा दुखों का पहाड़, एक झटके में बर्बाद हुआ करियर