IND vs SL: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये खूंखार बल्लेबाज हुआ चोटिल, खेलने पर सस्पेंस
Published - 24 Jul 2024, 05:59 AM

IND vs SL: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पल्लेकेले पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच टीम की कमान संभाल ली है. वह मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए. इस बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए टीम इंडिया के खेमे से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. क्योंकि, एक दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गया है. जिसके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
IND vs SL: मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल
- भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 की शुरूआत 27 जुलाई से होने जा रही है.
- इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को लीड करते हुए नजर आएंगे. लेकिन, उससे पहले बुरी खबर सामने आई है.
- टीम इंडिया के मैच विनर और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंजर्ड हो गए हैं. रिपोर्ट्स की माने बैक इंजरी हुई है.
- फिलहाल ऑफिशियली बीसीसीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कि वह पहले मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
हार्दिक ने गंभीर की निगरानी में किया अभ्यास
- टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर तरह-तरह की खबरे सामने आ रही थी कि वह कप्तानी नहीं मिलने पर गौतम गंभीर से निराश है.
- लेकिन, श्रीलंका से अच्छी तस्वीरे सामने आई है. गंभीर अभ्यास सत्र के दौरान पांड्या से काफी देर चर्चा करते हुए नजर आए.
- इसी के साथ सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी हार्दिक के सेशन पर करीब से निगाहें बनाए रखी.
सूर्या का होगा कड़ा इम्तिहान
- रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाया गया है.
- बतौर कप्तान सूर्या तीसरी द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान कर रहे हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैप्टेंसी की थी.
- लेकिन, दौरे पर सूर्या का रोल अलग रहने वाला है. क्योंकि, विराट-रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज उनके साथ नहीं होंगे.
- जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 विश्व कप 2024 के बाद रेस्ट दिया गया है.
- ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या यंग प्लेयर्स से कैसे काम लेते हैं.
यहाँ से शुरू होती T20 formet में एंकर इनिंग्स की समाप्ति - गंभीर की मौजूदगी यही बता रही थी
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) July 23, 2024
लेकिन कहानी और उसका सबसे मजबूत किरदार आज हार्दिक थे - उनकी और अभिषेक नायर का मैच सिम्यूलेशन आज की प्रैक्टिस की जान था -
उम्मीद करता हूँ रिंकु की पीठ ठीक हो -
सूर्या का चेहरा आज बता… pic.twitter.com/zSuSgrMnRk
Tagged:
IND vs SL hardik pandya Gautam Gambhir Rinku Singh