6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में रिंकू सिंह का धमाल, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, ठोक डाले तूफानी 163 रन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6,6,6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में Rinku Singh का धमाल, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, ठोक डाले तूफानी 163 रन

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट में रिंकू सिंह का नाम बहुत ही तेजी और मजबूती से उभरा है. अपने बेहद छोटे करियर में रिंकू सिंह ने ऐसी कई अहम पारियां खेली हैं जिसने उनका स्थान टीम इंडिया में पक्का कर दिया है. रिंकू फिलहाल एकमात्र ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनका टी 20 विश्व कप 2024 में स्थान पक्का माना जा रहा है. इसी बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने घरेलू क्रिकेट में भी दमदार पारी खेली है.

Rinku Singh का दमदार शतक

Rinku Singh Rinku Singh

भारत में फिलहाल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेली जा रही है. रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी अहम होता है. यही वजह है कि युवा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी रणजी ट्रॉफी में 163 रन की धुआंधार पारी खेली है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने यूपी की तरफ से सर्विसेज के खिलाफ ये पारी 2018 में खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

सुरेश रैना और युवराज सिंह के कांबो

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारतीय क्रिकेट में मध्यक्रम के दो पूर्व बड़े खिलाड़ियों सुरेश रैना और युवराज सिंह के कांबो के रुप में देखा जा रहा है. सुरेश रैना को अपना आदर्श मानने वाले रिंकू को उनकी तरह ही पारी को संवारने तो युवराज सिंह की तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को नष्ट करने में महारत हासिल है.

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे इसका उदाहरण था जहां 22 पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को पहले उन्होंने रोहित शर्मा के साथ संभाला और फिर 6 छक्के लगाते हुए 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन जड़ दिए. इन्हीं प्रदर्शनों के आधार पर रिंकू का भारतीय क्रिकेट में भविष्य उज्जवल माना जा रहा है.

करियर पर एक नजर

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का करियर बेहद छोटा है लेकिन अपने छोटे करियर में ही उन्होंने अबतक कई बड़े कारनामे करते हुए क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन किया है. 2 वनडे मैचों में 55 रन बनाने वाले रिंकू ने 15 टी 20 मैचों की 11 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 356 रन बनाए हैं. उनके प्रदर्शन को देखते हुए विश्व कप में उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, ये स्टार बल्लेबाज अचानक हुआ बाहर

ये भी पढ़ें- श्रीराम का सबसे बड़ा भक्त है टीम इंडिया का ये स्टार क्रिकेटर, फिर भी नहीं मिला प्राण प्रतिष्ठा में न्यौता 

Ranji trophy Rinku Singh