6,6,6,4,4,4... रिंकू सिंह के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 233 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
6,6,6,4,4,4... Rinku Singh के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 233 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने, VIDEO हुआ वायरल

Rinku Singh: IPL 2023 में गुजरात टायटंस के गेंदबाज यश दयाल को लगातार 5 छक्के जड़ते हुए कोलकाता को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जलवा हर टूर्नामेंट के साथ बढ़ता जा रहा है. रिंकू खुद को एक ऐसे बल्लेबाज के रुप में साबित करते जा रहे हैं जो किसी भी मुश्किल परिस्थिति से टीम को निकालकर जीत की दहलीज पर पहुँचा सकता है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ उन्होंने फिर ऐसी ही पारी खेली है.

जड़ा तूफानी अर्धशतक

Rinku Singh Rinku Singh

मोहाली में 2 नवंबर को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.1 ओवर में 53 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे और मुश्किल में थी. यहीं पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भेजा गया. बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और सिर्फ 33 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 77 रन की पारी खेली और टीम को 169 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुँचा दिया. पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह को रिंकू ने 22 रन कूटे.  इस पारी से उन्होंने ये भी साबित किया कि वे ही भविष्य में टीम इंडिया के फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे.

नेपाल के खिलाफ भी खेली थी महत्वपूर्ण पारी

Rinku Singh Rinku Singh

आयरलैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ भी 15 गेंदों पर 37 रन की तूफानी पारी खेल भारत के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया था. उस मैच में यशस्वी जायसवाल ने शतक जरुर लगाया था लेकिन टीम को सम्मान जनक स्कोर रिंकू की पारी ने ही दिया जिसके बाद टीम इंडिया को 23 रन से जीत मिली थी.

बड़े मौका का इंतजार

Rinku Singh Rinku Singh

IPL 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) आयरलैंड दौरे और एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था और उन्होंने अपनी क्षमता साबित भी की लेकिन इस जुझारु खिलाड़ी को उस बड़े मौके का इंतजार है जब तगड़ा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वे अपनी जगह पक्की कर सकें. रिंकू अबतक 5 टी 20 मैचों की 2 पारियों में 75 रन बना सके हैं.

ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर नहीं, बल्कि इस लड़के के प्यार में पागल हैं शुभमन गिल, वायरल तस्वीर से हुआ सनसनीखेज खुलासा

Rinku Singh Syed Mushtaq Ali Trophy 2023