Rinku Singh: आईपीएल 2023 में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल को लगातार 5 छक्के लगाते हुए केकेआर को जीत दिलाकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बता दिया था कि वे कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. लेकिन रिंकू मैच दर मैच अपनी आक्रामकता को बढ़ाते जा रहे हैं. उनके सामने गेंदबाज कोई भी हो वो सीधे गेंद को फैंस के बीच पहुँचा रहे हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रिंकू का भयंकर रुप देखने को मिल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के खिलाफ 150 की स्पीड वाले गेंदबाज की उन्होंने जमकर धुनाई कर दी.
Rinku Singh ने 150 की स्पीड वाले गेंदबाज का बनाया मजाक
- रिंकू सिंह (Rinku Singh) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे.
- 19 वें ओवर में उनके सामने थे 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले एनरिक नॉर्किया. लेकिन बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू ने नॉर्किया की ऐसी पिटाई की जैसे वो किसी गली मुहल्ले में खेलने वाले गेंदबाज हों.
- रिंकू ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया, दूसरी गेंद पर भी छक्का लगाया, ये छक्का सिर्फ एक हाथ से लगाया गया था. तीसरी गेंद पर 2 रन आए. चौथी गेंद पर रिंकू ने फिर छक्का मारा.
- 5 वीं गेंद पर चौका लगा. छठी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रिंकू आउट हो गए लेकिन उन्होंने इस ओवर में 3 छक्के, 1 चौका और एक डबल लिया. रिंकू 8 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए.
RINKU SINGH SMASHING ANRICH NORTJE 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 3, 2024
- The finisher of India...!!!!pic.twitter.com/b6d4Hq0DRJ
ये भी पढ़ें- VIDEO: ईशांत शर्मा की मिसाइल यॉर्कर के आगे औंधे मुंह गिरे आन्द्रे रसल, गिल्लियां हो गई तार-तार, फिर कुछ ऐसे जीता दिल
नरेन और रसेल ने भी मचाई तबाही
- केकेआर के लिए सिर्फ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ही नहीं बल्कि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने भी तबाही मचाई.
- लगातार तीसरे मैच में ओपनिंग करने उतरे नरेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और दिल्ली के गेंदबाजों को ज्यादातर समय बाउंड्री के पार भी भेजा.
- नरेन ने 39 गेंदों में 7 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 85 रन की पारी खेली. इसके बाद आंद्रे रसेल ने दिल्ली के गेंदबाजों की खबर ली और 19 गेंदों में 41 रन बनाए.
- रसेल को ईशांत शर्मा ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया.
इतिहास रचने से चूकी केकेआर
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.
- केकेआर के पास आईपीएल में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर बनाने का मौका था लेकिन टीम इस मौके को चूक गई.
- केकेआर ने 19 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में केकेआर को एसआरएच द्वारा बनाए सर्वाधिक 277 रन के स्कोर की बराबरी के लिए 13 और नया रिकॉर्ड बनाने के लिए 14 रन बनाने थे.
- क्रीज पर रसेल थे इसलिए ये स्कोर संभव लग रहा था लेकिन ईशांत शर्मा ने ओवर की पहली ही गेंद पर रसेल को बोल्ड कर दिया और ओवर सिर्फ 8 रन दिए.
- जिसकी वजह से केकेआर 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन ही बना सकी और 5 रन से इतिहास रचने से चूक गई.
ये भी पढ़ें- लगातार 3 हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी, टीम में अचानक हुई इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री