रिंकू सिंह ने फिर बल्ले से मचाई जमकर तबाही, चौके-छक्के की बारिश कर महज इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rinku singh hit fifty 54 runs in 63 balls against east zone in deodhar trophy 2023

Rinku Singh: देवधर ट्रॉफी 2023 आज से शुरू हो गई है. 24 जुलाई से शुरू हुआ यह घरेलू टूर्नामेंट 3 अगस्त तक पुदुचेरी में खेला जाएगा. पहला मैच नॉर्थ ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है, जबकि दूसरा मैच सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. उन्होंने एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए बल्लेबाजी कर अपनी टीम को बचाया है.

Rinku Singh ने मुश्किल वक्त में शानदार बल्लेबाजी की

publive-image

सेंट्रल जॉन और ईस्ट जॉन के बीच खेले जा रहे मैच में ईस्ट जॉन ने टॉस जीतकर सेंट्रल जोन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान सेंट्रल जॉन की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक का विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे.

ऐसा लग रहा था कि कप्तान वेंकटेश अय्यर कुछ कमाल करेंगे. लेकिन उन्होंने भी निराश किया. हालांकि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सेंट्रल जोन की गिरती पारी को संभाला और मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की.

रिंकू ने ठोकी फिफ्टी

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों में कुल 53 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के निकले. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक भी 87 का रहा. रिंकू सिंह के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज इतनी अच्छी पारी नहीं खेल सका. सभी बल्लेबाज जल्द ही अपने विकेट खोकर पवेलियन चले गए। रिंकू सिंह की बदौलत सेंट्रल जोन की टीम 50 ओवर में 207 रन बनाने में सफल रही.

केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने भी यही किया

Rinku Singh

मालूम हो, यह पहली बार नहीं है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी गिरती टीम को संभाला हो. इससे पहले वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह काम चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर की गिरती पारी को एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार संभाला है. इस बात का उदाहरण आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मैच से लिया जा सकता है. इस मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को हरा हुआ मैच जीत दिया. आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की बदौलत उन्हें एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिली. ऐसे में फैंस उनसे यहां भी ऐसे ही खेलने की उम्मीद करेंगे.

Rinku Singh का आईपीएल करियर

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने 14 मैचों की 14 पारियों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. इस दौरान रिंकू ने 4 अर्धशतक लगाए थे. वहीं उनके बल्ले से 29 छक्के और 31 चौके निकले. वहीं उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो रिंकू सिंह ने अब तक 31 मैच खेले हैं. इन मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.25 की औसत और 142.16 की स्ट्राइक रेट से 725 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी

Rinku Singh central zone Deodhar Trophy 2023 East Zone