Rinku Singh: देश का घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 जनवरी से हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच उत्तर प्रदेश और केरल के बीच खेला जा रहा है. मैच में, उत्तर प्रदेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनका निर्णय पूरी तरह से विपरीत साबित हुआ. क्योंकि आधी टीम 80 रन के अंदर ही निपट गई थी. लेकिन, इस बीच रिंकू सिंह संकटमोचन बनकर आए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश विरोधियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. कैसी रही रिंकू सिंह की पारी, आइये डालते हैं इस पर एक नजर...
Rinku Singh ने खेली 92 रन की धुंआधार पारी
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए जब उत्तर प्रदेश ने पांच विकेट खो दिए, तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) क्रीज पर आए. उन्होंने ना सिर्फ लगातार गिर रहे विकेटों के सिलसिले को रोका बल्कि स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में रनों से भी शानदार भूमिका निभाई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 71 रन बनाए थे. इसके बाद 6 जनवरी को भी उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखते हुए 92 रन की पारी खेली. इस दौरान वो भले ही शतक से चूक गए. लेकिन उनकी ये पारी बेहद खास रही. 67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.
ध्रुव जुरेल ने भी रिंकू सिंह का मुश्किल परिस्थिति में निभाया साथ
रिंकू सिंह (Rinku Singh) की 92 रनों की शानदार पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश ने 302 रन बनाये. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी इस दौरान उनके साथ शानदार साझेदारी की. दोनों के बीच 143 रन की पार्टनरशिप हुई. ध्रुव जुरेल ने 63 रन की जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा. दोनों ने अपने बल्ले का ये जौहर उस दौरान दिखाया, जब उत्तर प्रदेश मुश्किल परिस्थिति में थी और लगातार विकेट गिर रहे थे.
टीम इंडिया में फिनिशर के तौर पर जगह बना चुके हैं Rinku Singh
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के करियर के बारे में बात करें तो 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने एक शानदार फिनिशर के तौर पर लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. उत्तर प्रदेश से आने वाले इस छोटे खिलाड़ी का नाम आईपीएल 2023 में चर्चाओं में आया था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने मौका दिया. उन्होंने इस मौके को भुनाया भी और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक अलग छाप छोड़ी. टी20 फॉर्मेट में जिस तरह से ये युवा खिलाड़ी बल्ले से प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखते हुए ये संभावना जताई जा रही है कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में होने वाली सीरीज में तो मौका दिया ही जाएगा. इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा.