युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बहुत कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने अब तक कई यादगार पारियां खेली है। इस प्रदर्शन की वजह से ही रिंकू सीरीज टीम के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू करने में कामयाब हुए हैं। वहीं, अब भारतीय चयनकर्ताओं ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए चुना है।
Rinku Singh को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मिला मौका
दरअसल, भारत की ए टीम और इंग्लैंड लायन्स लॉयन्स के बीच तीन मैच की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 24 जनवरी से अहमदाबाद में दोनों टीमों का आमना-सामना दूसरे टेस्ट मैच में होगा, जबकि तीसरा मुकाबला एक फरवरी से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इन दोनों मुकाबले के ऐलान कर दिया है।
वहीं, तीसरे मैच युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की किस्मत चमक गई है। क्योंकि इस मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। रिंकू सिंह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की जगह लेंगे। उनके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस अनधिकृत टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Rinku Singh के अलावा इन खिलाड़ी को मौका
रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह ही नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर भी भारत की ए टीम का हिस्सा हैं। रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद तिलक वर्मा की इस टीम में वापिस एंट्री हुई है। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण को नियुक्त किया गया है। बता दें कि अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। बात करें रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो वह दो एकदिवसीय मैच में 55 रन बना चुके हैं, जबकि 15 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 356 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू