MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के रुप में जाना जाता है. धोनी ने अपने करियर के दौरान ना जाने कितने मैच भारत को ऐसी परिस्थितियों से निकालते हुए जीता चुके हैं जिसमें इंडिया को हारा हुआ मान लिया गया था. पूर्व कप्तान की क्षमता ये भी रही है कि उनके क्रीज पर रहते कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं था बेशक विपक्षी टीम और गेंदबाज चाहे कोई भी हो. धोनी के संन्यास के बाद भारतीय टीम को एक फिनिशर की तलाश रही है जो शायद अब पूरी हो गई है.
ये खिलाड़ी बन सकता है तगड़ा फिनिशर
एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद भारत का अगला फिनिशर का कौन होगा इसका जवाब मिल गया है. नाम है रिंकू सिंह (Rinku Singh). IPL 2023 के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद कुछ मैचों में ही रिंकू सिंह ने दिखाया है कि दबाव को झलते हुए अगर कोई टीम इंडिया को जीत की मंजील तक ले जा सकता है या फिर एक सेफ लक्ष्य विपक्षी टीम के लिए तय कर सकता है तो ये काम बड़ी आसानी से वे ही कर सकते हैं.
नेपाल के खिलाफ दिखाया रौद्र रुप
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने बेस्ट फिनिशर होने का सबूत नेपाल के खिलाफ दिया जब आखिरी ओवर में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए कुल 23 रन बटोरे. ये 23 रन ही आगे चलकर भारत की जीत में सबसे महत्वपूर्ण रहे. पारी की आखिरी 22 गेंदों पर शिवम दूबे के साथ मिलकर 52 रन जोड़ने वाले रिंकू ने 15 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए नाबाद 37 रन की पारी खेली थी.
3 मैचों में ही जगाई उम्मीद
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी दो पारियों में उन्होंने 38 और 37 रन बनाए हैं. ये रन 208. 33 की स्ट्राइक रेट से बनाए गए हैं. दोनों ही पारियों ने भारत को जीत दिलाई है. आयरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 38 रन बनाकर जहां वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे वहीं नेपाल के खिलाफ बनाए 37 रन यशस्वी जायसवाल के 100 रन से कम प्रभावी नहीं थे. इसलिए इन दों पारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास के बाद से चल रही फिनिशर की तलाश समाप्त हो गई है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित शर्मा ने अपने मोबाईल से डिलीट कर दी ये 2 चीजें, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा