VIDEO: 6,6,4,4,4... रिंकू सिंह ने मचाया गदर, विजय हजारे में ठोकी तूफानी फिफ्टी, आर अश्विन की जमकर ली रिमांड

Published - 22 Jun 2023, 09:37 AM

Rinku Singh ने मचाया गदर, विजय हजारे में ठोकी तूफानी फिफ्टी, आर अश्विन की जमकर ली रिमांड, VIDEO हुआ...

Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन यानि IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकु सिंह ने अपनी दिलेर और आक्रामक बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पूरे सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की और कई बार कोलकाता को मुश्किलों से निकाला.

उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग हो रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी विध्वंसक बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. आईए डालते हैं उनकी बल्लेबाजी पर एक नजर...

विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा रिंकु सिंह का बल्ला

Rinku Singh

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बीच हुए मैच का है. इस मैच में उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलते हुए रिंकु सिंह (Rinku Singh) 51 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने आर अश्विन और लक्ष्मीपति बालाजी जैसे धुरंधरों का सामना किया था और बड़े शॉट लगाए थे. ये मैच 2015-2016 में खेला गया था. आप भी रिंकु सिंह की इस शानदार बल्लेबाजी वाले वीडियो का आनंद लीजिए.

यहां देखें VIDEO-

IPL 2023 में KKR के सफल बल्लेबाज

Rinku Singh

IPL 2023 रिंकु सिंह (Rinku Singh) के लिए किसी सपने की तरह था और उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण सीजन था. इस सीजन में गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाए हुए न सिर्फ उन्होंने कोलकाता को रिकॉर्ड जीत दिलाई बल्कि ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने. सीजन के 14 मैचों की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे.

टी 20 में मिल सकता है मौका

Rinku Singh

IPL 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को कई मैच अकेले दम जीताने वाले रिंकु सिंह (Rinku Singh) को टी 20 टीम में शामिल किया जा सकता है. दरअसल, बीसीसीआई अगले टी 20 विश्व कप की तैयारी कर रही है. टीम इंडिया को मीडिल ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो मैच को फिनिश कर सके. रिंकु सिंह ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उसे देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- 34 साल के गब्बर ने विदेश से खेलने के लिए छोड़ा देश का साथ, अब वर्ल्ड कप में कटवाई भारत की नाक

Tagged:

Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.