Rinku Singh: केकेआर का मौजूदा सीजन मीं प्रदर्शन काफी अच्छा है. कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है. वही पिछले दो सीजन में कोलकाता टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में औसत रहा है. उनके औसत प्रदर्शन का कारण कम अवसर हैं.
लेकिन कम मौके मिलने के बावजूद रिंकू ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि केकेकर के मैचों में उनकी फैन फॉलोइंग नजर आती है. फैंस उन्हें देखने के लिए स्टेडियम में आ रहे हैं. हाल ही में रिंकू के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनेअंडर गारमेंट के नीचे गेंद छिपाकर उसे चुराने की कोशिश कर रहा है. आइये आपको पूरी कहानी बताते हैं
Rinku Singh के फैन ने की चोरी
- दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी पहने रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक फैन स्टेडियम के अंदर अपनी पैंट नीचे करके गेंद चुराने की कोशिश कर रहा है.
- लेकिन पुलिस ने उसे ऐसा करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने फैन की पैंट से गेंद निकालकर वापस मैदान पर फेंक दी.
- इसके बाद गेंद चुराने की कोशिश करने वाले फैन को पुलिस ने जोरदार थप्पड़ मारा और मैदान से बाहर निकाल दिया.
- यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी.
यहा देखें वीडियो
A fan tried to steal the match ball, but got caught. 😂pic.twitter.com/99bmVET9tM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024
पुलिस ने जबरदस्ती फैन ली जबरदस्ती गेंद
- वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की टी-शर्ट पहने एक क्रिकेट फैन ने भीड़ के बीच आई गेंद को छिपा लिया.
- उसने इसे अपनी पैंट में भी डाल लिया. फोर्स के पूछने पर उसने कोई जानकारी न होने की बात कहकर पुलिस से बचने की कोशिश की
- लेकिन, पुलिस ने जबरदस्ती उनसे गेंद छीन ली. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- आपको बता दें कि अक्सर स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटरों द्वारा खेली गई गेंद को अपने पास रखना चाहते हैं
- सौभाग्य से, कभी-कभी क्रिकेटर अपने प्रशंसकों को गेंद, टोपी, जर्सी, जूते और दस्ताने देते हैं, जब वे ऐसा देते हैं तो प्रशंसकों को पूरी खुशी मिलती है
क्वालीफायर 1 केकेआर का खेलना तय
- इसके अलावा केकेआर की बात करें तो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले ही टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं
- वही गुजरात टाइटंस प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम भी बन गई है
- सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
- वहीं केकेआर के 19 अंक हैं और राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर किसी भी अन्य टीम के लिए इस मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है. इसलिए केकेआर क्वालीफायर 1 के लिए क्वालिफाई हो गया
ये भी पढ़ें : “फिक्स” था चेन्नई और राजस्थान का मैच, वीरेंद्र सहवाग समेत इस दिग्गज ने दिया सनसनीखेज बयान देकर किया बड़ा खुलासा