Rinku Singh Family: रिंकू सिंह का परिवार
Published - 17 Jul 2024, 11:59 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. वह एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं. रिंकू के पिता खानचंद्र सिंह, घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे और उनकी मां वीना देवी, एक गृहणी हैं. रिंकू पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. उनके बड़े भाई ऑटो चलाते थे. बेहद गरीब और साधारण परिवार से आने के बावजूद, रिंकू सिंह अपनी कड़ी मेहनत से क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया.
रिंकू सिंह का परिवार | नाम |
पिता | खानचंद्र सिंह |
मां | वीना देवी |
भाई | सोनू, मुकुल, शीलू और जीतू |
बहन | नेहा |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
रिंकू सिंह के माता-पिता (Rinku Singh's Parents)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/einku-singh-parents.jpg)
रिंकू सिंह के पिता का नाम खानचंद्र सिंह है, जो घर-घर गैस सिलेंडर डिलवरी का काम करते थे. जबकि उनकी मां वीना देवी, एक हाउसवाइफ हैं. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद, रिंकू सिंह के माता-पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के प्रोत्साहित किया और हमेशा साथ दिया.
रिंकू सिंह के भाई-बहन (Rinku Singh's Siblings)
रिंकू सिंह पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. रिंकू से भाइयों का नाम सोनू, मुकुल, शीलू और जीतू है. उनके बड़े भाई सोनू एक ऑटो चालक हैं. रिंकू की बहन का नाम नेहा है. इसके अलावा, इंटरनेट पर उनके भाई-बहनों के बारे में जानकारी नहीं है.
रिंकू सिंह की गर्लफ्रेंड (Rinku Singh's Girlfriend)
केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह फिलहास सिंगल हैं और अभी वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.
Tagged:
Rinku Singh