New Update
Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की चर्चा जोरों पर है. बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी आईपीएल की तैयारियों लेकर पूरी तरह से कमर कस चुके हैं. लेकिन, फैंस इस साल दिसंबर में होने वाली मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट के बारे में जानने के लिए बड़े उत्साहित है.
किन प्लेयर्स किया जाएगा रिटेन और किन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी? इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस टीम से खेलने की इच्छा जाहिर की है.
क्या Rinku Singh को सता रहा रिलीज होने का डर?
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इस होनी वाली मेगा निलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट BCCI की सौंपनी होगी.
- जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि किन प्लेयर्स को रिटेन किया गया और किन निलामी के छोड़ दिया गया है.
- फिलहाल उसमें कुछ महीनों का समय बचा है. लेकिन, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) IPL 2025 से पहले रिलीज किए जाने का आभास हो चुका है.
- या फिर ऐसा हो सकता हैं कि उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर हिंट दिया जा चुा हो कि फ्रेंचाइजी आपको रिटेन करने वाले 4 प्लेयर्स में शामिल नहीं कर सकती है.
IPL 2025 में इस टीम खेल सकते हैं रिंकू सिंह
- रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि यदि KKR की टीम उन्हें रिलीज कर देती है तो वह किस टीम से खेलना चाहेंगे.
- स्पोर्ट्स तक के सुत्रों के मुताबिक केकेआर रिंकू को रिलीज नहीं करती है तो वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी विराट कोहली फ्रेंचाइजी RCB की ओर से खेलना चाहेंगे.
- उन्होंने केकेआर के बाद दूसरी फ्रेंचाइजी RCB से खेलने की इच्छा जाहिर की है.
IPL में कुछ ऐसा रहा है करियर
- रिंकू सिंह की इंडियन प्रीमियर लीग में एंटी साल 2017 में हुई थी. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में खरीदा गया था.
- उन्हें फ्रेंचाइजी से कोई मैच खेलने के नहीं मिला, वहीं अगली ही साल उन्हें 2018 आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 80 लाख में खरीदा गया था.
- तब से रिंकू इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने KKR के लिए आईपीएल में 45 मैच खेले हैं. जिसमें 30.79 की औसत से 893 रन बनाए हैं. जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.