पहले एशियन गेम्स 2023 में जितया टीम इंडिया को गोल्ड, अब भारत लौटकर इस खिलाड़ी ने किया ऐसा नेक काम, सजदे में झुकी दुनिया

Published - 12 Oct 2023, 07:41 AM

Rinku Singh, Asian Games 2023, Team India

Asian Games 2023: टीम इंडिया ने हाल ही में एशियाई खेलों में पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन जिस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने अलग छाप छोड़ी वो कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह थे. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में रिंकू का प्रदर्शन वैसा ही रहा जैसा आईपीएल में देखने को मिला था. यानी यहां भी तूफानी बैटिंग देखने को मिली. इस बीच टीम इंडिया की नई सनसनी एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह खिलाड़ी का प्रदर्शन नहीं है. बल्कि कुछ और है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.

Asian Games 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू ने किया ये काम

Rinku Singh को मिली करियर बर्बाद करने की धमकी, शाहरुख खान से जुड़े हैं साजिश के तार, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Rinku Singh

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह ने अपने जन्मदिन पर अच्छा काम कर अपने फैंस का दिल जीत लिया. मालूम हो कि रिंकू आज यानी 12 अक्टूबर को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश के कमालपुर में एक मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का दान दिया. यह दान उन्होंने गुरुवार को अपने जन्मदिन के मौके पर दिया. आपको बता दें कि खिलाड़ी के ऐसा करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे जमकर तारीफ

Rinku Singh

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को मंदिर के काम में दान देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बधाई दी जा रही है. मालूम हो कि रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. इस खिलाड़ी का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाए. इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू ने 14 मैचों में 474 रन बनाए.

Asian Games 2023 में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से रिंकू सिंह ने टीम इंडिया की युवा टीम में जगह बनाई. सबसे पहले उन्हें आयरलैंड टी20 सीरीज में मौका मिला. वहां भी युवा खिलाड़ी ने आईपीएल जैसा ही प्रदर्शन किया. इसके बाद उनका चयन एशियन गेम्स (Asian Games 2023)के लिए हो गया. उन्होंने एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया . नेपाल के खिलाफ मैच में रिंकू ने सबको चौंका दिया. उस मैच में उन्होंने 15 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 37 रन बनाए और नाबाद रहे.
टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है. हालाँकि कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज उपलब्ध हैं, लेकिन वे लगातार नहीं खेल रहे हैं। अगर रिंकू सिंह इसी तरह अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो भविष्य में उनके भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बनने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: “भाग जा यहां से”, विकेट के लिए तरस रहे मोहम्मद सिराज पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, LIVE मैच में जमकर लगाई फटकार

Tagged:

Asian Games 2023 team india Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.