New Update
Rinku Singh: मौजूदा समय में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका दिया जा रहा है. हालांकि कुछ खिलाड़ी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की ओर से नज़रअंदाज़ भी हो रहे हैं. रिंकू सिंह को भी टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए खासा प्रभावित किया था. रिंकू को आगामी टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि उनके लिए भारतीय टीम के रास्ते बंद हो जाएंगे.
Rinku Singh को किया गया नज़रअंदाज़
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद लगभग 42 दिनों तक कोई भी इंटरनेशल मैच नहीं है. लेकिन इस दौरान दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है.
- इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह को नज़रअंदाज़ कर दिया गया. कई युवा खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में मौका मिला है. लेकिन रिंकू को किसी भी टीम में जगह नहीं दी गई.
- बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए कुल 4 टीमों का ऐलान किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के अलावा घरेलू खिलाड़ी भी शामिल हैं.
विश्व कप 2024 में भी नहीं मिला मौका
- माना जा रहा था कि रिंकू सिंह को टी-20 विश्व कप 2024 के मुख्य स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, लेकिन उनहें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया.
- उनकी जगह शिवम दुबे को मौका दिया गया था. हालांकि विश्व कप से पहले रिंकू ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. खासकर उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी.
- हाल ही में खेली गई श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी रिंकू को बल्लेबाज़ी करने का अधिक मौका नहीं मिला था.
अब तक ऐसा रहा है करियर
- भारत के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने भारत के लिए अब तक 2 वनडे मैच में 27.50 की औसत के साथ 55 रनों को अपने नाम किया.
- जबकि 23 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 59.71 की औसत के साथ 418 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब