सूर्या ने रिंकू को गले से लगाया, फिर केक कटवाया, जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
सूर्या ने Rinku Singh को गले से लगाया, फिर केक कटवाया, जीत के बाद टीम इंडिया ने जमकर मनाया जश्न, VIDEO वायरल

Rinku Singh: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच तीन विकेट से जीत लिया है. भारत की इस जीत में रिंकू सिंह ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दबाव की स्थिति में निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ धैर्य बनाए रखा और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. रिंकू की पारी देखकर सभी भारतीय फैंस गदगद हुए . रिंकू की पारी से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. इस मैच जिताऊ पारी के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाते दिखे और केक काटते भी दिखे.

सूर्यकुमार यादव ने Rinku Singh की तारीफ की

Rinku Singh को मिली करियर बर्बाद करने की धमकी, शाहरुख खान से जुड़े हैं साजिश के तार, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप Rinku Singh

दरअसल, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. अब भारत को जीत के लिए आखिरी सात गेंदों पर सात रन चाहिए थे. रिंकू सिंह (Rinku Singh) के मैदान में आने के बाद डटे हुए थे, लेकिन मन में कहीं न कहीं तनाव है. लेकिन रिंकू ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.

रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने अंदाज में मैच खत्म किया और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी खुश नजर आए. सभी ने यूपी के 25 वर्षीय खिलाड़ी को बधाई दी. नवनिर्वाचित कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रिंकू की तारीफ की और उनकी पीट थपथपाई. इसके बाद होटल जाकर खिलाड़ियों ने केक काटा.

होटल में खिलाड़ियों ने केक काटा

 Rinku Singh, india vs australia, Suryakumar Yadav publive-image

नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. रिंकू सिंह Rinku Singh की मैच जिताऊ पारी के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी. कोच वीवीएस लक्ष्मण ने रिंकू की तारीफ की और खुद शानदार पारी खेलने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रिंकू की तारीफ की. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने होटल में केक काटा. इस दौरान मुकेश कुमार, रिंकू समते यशस्वी भी केक काटते दिखे. टीम इंडिया के जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे नीचे पूरा देखा जा सकता है.

यहां वीडियो देखें

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए

इसके अलावा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए. 209 रनों का पीछा करते हुए भारत ने सूर्या और ईशान किशन के अर्धशतकों की बदौलत मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया. सूर्या और ईशान ने अर्धशतक लगाए और टीम के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की और भारत को जीत दिलाई. इशान ने 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 58 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों पर 80 रन बनाए. इसके बाद बची कसर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने निकाल दी.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच अचानक मोहम्मद शमी ने संन्यास लेने का किया फैसला, इस खिलाड़ी की वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

india vs australia Suryakumar Yadav Rinku Singh