आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025) को लेकर आए दिन कोई-ना-कोई खबर आ रही है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इवेंट के वेन्यू और समय का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रशंसकों के बीच खिलाड़ियों की बिक्री को लेकर भविष्यवाणियां शुरू हो गई हैं।
इस बीच भारतीय टीम के खतरनाक बल्लेबाज को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी माना जा रहा है। भारतीय टी20 लीग में इसका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसलिए फैंस का मानना है कि आगामी नीलामी में इस पर 30 करोड़ तक की बोली लग सकती है।
IPL 2025 ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर हो सकती है करोड़ों की बारिश
हर बार की तरह आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में भी स्टार खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश हो सकती है। आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी तिजोरी लगभग खाली कर दी थी।
ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी नीलामी में भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर बैक टू बैक पांच छक्के जड़ने के बाद वह लाइमलाइट में आए थे।
IPL में किया है यादगार प्रदर्शन
इसके बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह प्रभावशाली रहे। लिहाजा, अगर कॉलकत नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह को रिलीज करते है तो उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी 30 करोड़ों तक बोली लगा सकती है। निचले क्रम में उनकी आक्रमक बल्लेबाजी टीम के लिए वरदान साबित हो सकती है।
रिंकू सिंहऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव के स्थिति में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर मैच रुख बदलने का दम रखते हैं। आईपीएल 2023 में जब गुजरात टाइटन्स कोलकाता नाइट राइडर्स पर हावी हो रही थी, तब वह संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाकर ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से केकेआर मैच अपने नाम करने में कामयाब रही थी।
इस दिन हो सकता है IPL 2025 मेगा ऑक्शन
रिंकू सिंह की बेमिसाल फिनिशिंग स्किल्स, निरंतरता, निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी बना सकती है। इसी के साथ बताते हुए चले कि हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन तक चलने वाले इस नीलामी का आयोजन नंवबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन करवाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी के पहले चरण में जगह नहीं मिलने पर इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी को बताया था फेवरेट । इन खिलाड़ियों को कर सकती है KKR रिटेन । दिलीप ट्रॉफी के पहले चरण में इन खूंखार खिलाड़ियों को नहीं मिला था मौका