IND vs BAN टेस्ट सीरीज में रोहित-गंभीर का ब्रह्मास्त्र बनेगा ये खूंखार खिलाड़ी, अजीत अगरकर भी हुए मौका देने पर मजबूर

Published - 24 Aug 2024, 08:06 AM

IND vs BAN

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 19 नवंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले ये दोनों मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र क हिस्सा होंगे। इसलिए भारतीय चयनकर्ता टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका डे सकते हैं जो IND vs BAN टेस्ट सीरीज में रहित शर्मा और गौतम गंभीर का ब्रह्मास्त्र बन सकते हैं।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में रोहित-गंभीर के लिए ब्रह्मास्त्र बनेगा ये खिलाड़ी

  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 नवंबर से होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित है। टीम इंडिया के लिए यह श्रृंखला बेहद अहम है।
  • इसलिए भारतीय चयनकर्ता टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत टीम का चयन करेंगे। इस बीच अजीत अगरकर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं, जिसके पास बल्ले से कहर बरपाने की काबिलियत है।
  • फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह IND vs BAN में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा।

अजीत अगरकर हुए मौका देने के लिए मजबूर

  • इस खिलाड़ी की मौजूदगी की वजह से बांग्लादेश टीम के खेमे में खौफ का माहौल पैदा हो जाएगा। जिस खिलाड़ी के सामने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पसीने हैं वह कोई और नहीं बल्कि खतरनाक बल्लेबाज रिंकू सिंह हैं।
  • भारतीय युवा बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में बैक टू बैक पांच चौके जड़ क्रिकेट फैंस के दिलों में जगह बनाई है। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री हुई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावशाली बल्लेबाजी कर अपनी उपयोगिता साबित की।
  • रिंकू सिंह वनडे और टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मचाया धमाल

  • रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास करियर कमाल का रहा है। उन्होंने 47 मुकाबले खेलते हुए 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और 20 अर्धशतक निकले।
  • रिंकू सिंह के पास निचले क्रम में तूफ़ानी बल्लेबाजी करने की क्षमता है। बांग्लादेश के खिलाफ वह टीम के फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही उनके पास टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन को मजबूरन इन 2 खिलाड़ियों की वजह से लेना पड़ा संन्यास, नहीं तो आज भी खेल रहे होते भारत के लिए क्रिकेट

यह भी पढ़ें: शिखर धवन के बाद फैंस को लगे दो बड़े झटके, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Rohit Sharma Ajit Agarkar Rinku Singh IND vs BAN 2024 IND vs BAN
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर