IND vs SL सीरीज में अगर होता ये खिलाड़ी, तो बदल सकती थी पूरी कहानी, स्पिनरों की धज्जियां उड़ाने में है माहिर
Published - 10 Aug 2024, 08:16 AM

Table of Contents
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी। लेकिन वनडे सीरीज में भारत को श्रीलंका ने 2-0 से हराया था। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने बेहद खराब और निराशाजनक प्रदर्शन किया। खासकर बल्लेबाजी में, जबकि टीम इंडिया की बल्लेबाजी में रोहित-विराट, अय्यर और राहुल जैसे धुरंधर बल्लेबाज थे।
लेकिन इसके बावजूद भारत को इस खराब बल्लेबाजी के कारण हार का स्वाद चखना पड़ा। इस सीरीज का नतीजा कुछ और हो सकता था। अगर टीम इंडिया की टीम में ये एक बल्लेबाज होता। आइए जानते हैं कौन है वो बल्लेबाज।
IND vs SL सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मौका
- श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सबसे ज्यादा परेशान किया।
- आपको बता दें कि इस सीरीज में वेलालेज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पूरी सीरीज में 7 विकेट लिए।
- पिछले मैच में उन्होंने मात्र 27 रन देकर 5 विकेट लेकर भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था।
- आंकड़ों को देखकर आप समझ सकते हैं कि 21 रन बनाने वाले स्पिनर का टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कितना गहरा असर था।
- यही वजह रही कि टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने में दिक्कत हुई।
रिंकू सिंह मैच का रुख बदल सकते
- लेकिन अगर रिंकू सिंह को टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल किया जाता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
- इसकी वजह यह है कि रिंकू सिचुएशन के तौर पर बल्लेबाजी करते हैं। साथ ही वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
- इसके अलावा उनके पास अनुभव भी ज्यादा है। साथ ही उन्हे जल्दी विकेट गिरने के बाद बाद बल्लेबाजी करने का बही अनुभव है।
- साथ ही वह स्पिनर को खेलना भी बखूबी जानते हैं।
- यही वजह है कि अगर उन्हें श्रीलंका (IND vs SL )के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलता है तो भारत को फायदा हो सकता है।
इन खिलाड़ियों की जगह उन्हें मौका दिया जाना चाहिए
- रिंकू सिंह को शिवम दुबे या रियान पराग की जगह चुना जा सकता था।
- गौरतलब है कि रिंकू ने अब तक भारत के लिए कुछ ही वनडे मैच खेले हैं।
- लेकिन उन मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। अब तक इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से कुल 55 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : हो गया फैसला! रोहित शर्मा बाहर तो हार्दिक-बुमराह समेत इन 6 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर