अब रोहित विराट भी नहीं छीन सकते T20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी की जगह, टीम इंडिया में बिछा चुका है अपना रुमाल 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अब रोहित विराट भी नहीं छीन सकते T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी की जगह, टीम इंडिया में बिछा चुका है अपना रुमाल 

T20 World Cup 2024: जून 2024 में टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है. ये विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. वहीं खिलाड़ियों ने इस मेगा इवेंट में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रदर्शन पर मेहनत करनी शुरु कर दी है. भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने भी टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस खिलाड़ी की जगह को अब रोहित और विराट जैसे दिग्गज भी खतरे में नहीं डाल सकते.

T20 World Cup 2024 में जगह पक्की

Rinku Singh Rinku Singh

18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ एक युवा खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए डेब्यूल किया था. तब शायद उसे भी नहीं लगा होगा कि अगले कुछ महीनों में उसे विश्व कप खेलने का तगड़ा दावेदार माना जाने लगेगा. लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से अपनी जगह अगले टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में लगभग पक्की कर ली है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं.

आक्रामक अंदाज में जिताए कई मैच

Rinku Singh Rinku Singh

आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बहुत ही कम समय में टीम का भरोसा जीत लिया है. टी 20 में उनके दमदार प्रदर्शन का ही असर है कि उन्हें वनडे में भी मौका दिया गया जिसमें उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा.

फॉर्मेट टी 20 हो या वनडे रिंकू का बल्ला एक समान चलता है. यही वजह है कि निचले क्रम पर उतर कर अपने छोटे करियर में रिंकू ने ऐसी कई छोटी और अहम पारियां खेली हैं जिसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. इन्हीं प्रभावी पारियों की वजह से उनका टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में  खेलना तय माना जा रहा है.

करियर पर एक नजर

Rinku Singh Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने छोटे करियर में अबतक 12 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में 65.5 की औसत और 180.69 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 68 है. वहीं 2 वनडे मैचों की पारियों में 55 रन उनके बल्ले से निकले हैं. अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे 27 गेंदों पर खेली 38 रन की पारी भारत की सीरीज जीत में निर्णायक रही. मुश्किल समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटी ये गुमनाम टीम, 19 टीमों को रौंदकर बनेगी वर्ल्ड चैंपियन! देखती रह जाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के चेले ने टीम इंडिया में बुक कर ली अपनी सीट, एक साथ इन 3 ओपनर का करियर किया बर्बाद

team india Rinku Singh T20 World Cup 2024