Rinku Singh: केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह तूफानी बल्लेबाजों में से हैं. आईपीएल 2023 में उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन को बिल्कुल भी भुलाया नहीं जा सकता. साथ ही उनके द्वारा लगातार लगाए गए 6 छक्के भी हर किसी के जेहन में हमेशा रहेंगे. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने आगामी एशियन गेम्स 2023 और आयरलैंड के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है.
जिसके चलते वह टीम इंडिया में डेब्यू करते नजर आएंगे. हालांकि डेब्यू से पहले ही माना जा रहा है कि इस तूफानी बल्लेबाज का करियर खत्म हो सकता है. इस वजह भारतीय टीम का महज 20 साल का खिलाड़ी है. आखिर क्या है पूरा माजरा आइये समझते है.
इस खिलाड़ी की वजह से Rinku Singh के करियर को लगा झटका
मालूम हो कि इस समय टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारत पहले दो मैच हार चुकी है. लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया है. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने दोनों मैचों में टीम इंडिया के लिए मुश्किल में रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर माना जा रहा है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) के दरवाजे टीम इंडिया के लिए बंद हो सकते हैं.
तिलक वर्मा ने बल्ले से उड़ाया गर्दा
पहले टी20 में तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 39 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि ये सिर्फ ट्रेलर था. दूसरे मैच में उनके बल्ले से तहलका मच गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में वर्मा ने 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की शानदार पारी खेली. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भले ही भारतीय टीम सीरीज में लगातार दो मैच हार गई हो, लेकिन उसे तिलक वर्मा के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल गया है.
हालांकि वर्मा का यह प्रदर्शन रिंकू सिंह (Rinku Singh)के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद कर सकता है. आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को आगामी आयरलैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है. लेकिन दोनों में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. वर्मा के इस प्रदर्शन को देखकर टीम मैनेजमेंट शायद वर्मा के साथ जाना पसंद कर सकता है.
ऐसा रहा है दोनों का आईपीएल करियर
इसके अलावा अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के करियर की बात करें तो रिंकू सिंह ने आईपीएल में अब तक 31 मैच खेले हैं. इन मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 36.25 की औसत और 142.16 की स्ट्राइक रेट से 725 रन बनाए। तिलक वर्मा के अब तक के करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में 25 मैचों में 38.95 की औसत से 740 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। साथ ही तिलक वर्मा किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.