हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ रहा है सुरेश रैना का चेला, वेस्टइंडीज दौरे पर करेगा डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Hardik Pandya की टीम इंडिया से छुट्टी करने आ रहा है सुरेश रैना का चेला, वेस्टइंडीज दौरे पर करेगा डेब्यू

Hardik Pandya: क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। एक बेहतरीन ऑलराउंडर अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को कोई भी मैच जिता सकता है। टीम इंडिया में ये भूमिका हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निभा रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिलाई है. हार्दिक पांड्या ने कई बार फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है. इसी बीच घरेलू क्रिकेट में हार्दिक पांड्या जैसा एक खिलाड़ी सामने आया है जो आने वाले समय में टीम में हार्दिक की जगह ले सकता है।

Hardik Pandya की जगह ले सकते है ये खिलाड़ी

Rinku Singh

आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2023 में धूम मचाने वाले केकेआर के रिंकू सिंह हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। रिंकू सिंह गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 21 गेंदों में 48 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस बीच, आखिरी ओवर में रिंकू ने यश दयाल के सामने आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़े।

5वें नंबर पर रिंकू सिंह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा

Rinku Singh

आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। नंबर 5 पर रिंकू सिंह के बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल की 9 पारियों में 3 बार इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए असाधारण प्रदर्शन किया है। इस दौरान रिंकू सिंह ने 360 रन बनाए हैं।

इस दौरान रिंकू सिंह का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 67 रन रहा है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनका स्ट्राइक रेट 147 रहा है। ये कहना गलत नहीं होगा। रिंकू सिंह हार्दिक पांड्या के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। मालूम हो कि टीम इंडिया में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में अगर रिंकू सिंह टीम इंडिया में आते हैं तो वह हार्दिक पांड्या के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

कैसा रहा रिंकू सिंह का करियर?

Rinku Singh

इसके अलावा रिंकू सिंह के करियर पर नजर डालें तो रिंकू सिंह ने 40 मैचों में 2875 रन बनाए हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 विकेट झटके हैं. वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 50 मैचों में 1749 रन बनाए और 7 विकेट लिए, वहीं टी20 में 80 मैच खेलते हुए 1768 रन बनाए और 3 विकेट लिए. उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 474 रन बनाए हैं। अगर वह आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करते तो विकेट लेने का सवाल ही नहीं उठता।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे 48 मुकाबले, जानिए कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

team india hardik pandya Rinku Singh