एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया में दूसरे युवराज सिंह की एंट्री, भारत को अपने दम पर बनाएगा एशिया का बादशाह

Published - 20 Jun 2023, 07:14 AM

rinku-singh can be the next finisher for team india in asia cup 2023

Asia Cup 2023: युवराज सिंह भारत में इस नाम से शायद ही कोई वाकिफ ना हो। भारतीय पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम आता है तो मन में 2007 में उनके द्वारा मारे गए 6 छक्के याद आ जाते है। सिर्फ इतना ही नहीं इस दिग्गज ने भारत को एक बार नहीं बल्कि 2-2 बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने में अहम योगदान दिया है।

हालांकि अब युवराज सिंह संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके जैसा एक बल्लेबाज है जो युवी की तरह बल्ला घुमाता नजर आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को एंट्री मिल सकती


दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं। आपको बता दें कि अगर रिंकू सिंह को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिलती है तो वो अपने दम पर टीम को चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में खत्म हुए आईपीएल सीजन से मिलता है। रिंकू सिंह ने आईपीएल में निचले क्रम में केकेआर के लिए खेलते हुए कई हारे हुए मैच जिताय हैं।

मालूम हो कि रिंकू ने गुजरात के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई। इस मैच में केकेआर की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं। लेकिन रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर केकेआर को जीत दिलाई थी। इस मैच में रिंकू सिंह के अंदर युवराज सिंह की एक झलक देखने को मिली थी.

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन

kkr vs lsg,guatam gambhir , rinku singh , रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 सीजन में काफी प्रभावित किया। खासकर इस बल्लेबाज ने अपनी हिटिंग एबिलिटी से अपनी एक अलग पहचान बनाई। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 सीजन के 14 मैचों में 474 रन बनाए। इस दौरान रिंकू सिंह का औसत 59.25 का रहा। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से छाप जरूर छोड़ी।

रिंकू सिंह युवराज की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )इसी साल अगस्त और सितंबर में खेला जाएगा। एशिया कप वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इन युवा खिलाड़ियों में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में अगर रिंकू सिंह टीम इंडिया में आते हैं तो टीम को एक बेहतरीन फिनिशर मिल जाएगा। इसके साथ ही वह रिंकू युवराज की तरह टीम में विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

Tagged:

team india asia cup 2023 Rinku Singh yuvraj singh