टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की हुई रिंकू सिंह की जगह!, इस खिलाड़ी का पत्ता काट अजीत अगरकर देंगे मौका

author-image
Rubin Ahmad
New Update
rinku singh can be selected in team india in place of suryakumar yadav in the t20 world cup 2024

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने एक बार फिर आईपीएल में केकेआर के लिए अंत में बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका अदा की. उन्होंने 325 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 26 रन ठोक डाले.

इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिला. जिस अंदाज में वो हर मुकाबले में छा रहे हैं, उसे देखते हुए ये सुगबुगाहट तेज हो गई है कि चयनकर्ता अजीत अगरकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को हर हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में चुन सकते हैं. लेकिन, ऐसा हुआ तो किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा, इस पर डालते हैं एक नजर...

टी20 वर्ल्ड कप के लिए Rinku Singh ने ठोका दावा

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. उससे पहले भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 खेल रहे हैं.
  • वह इस टूर्नामेंट को विश्व कप की तैयारी के तौर पर ले सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चयनकर्ताओं की भी उन प्लेयर्स पर नजर रहने वाली है जो आईपीएल में इनफॉर्म नजर आएंगे.
  • ऐसे में पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला आईपीएल में जमकर गरज रहा है.
  • उनका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विकराल रूप देखने को मिला. उन्होंने छठे नंबर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 325 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 26 रन ठोक दिए.
  • वह वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी दावेदारी लगातार मजबूत करते आ रहे हैं.

क्या सूर्यकुमार यादव की ले सकते हैं जगह?

  • टीम इंडिया के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों मैदान से बाहर चल रहे हैं. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज में चोट का शिकार हो गए थे.
  • जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. रिकवरी करने में भी उन्हें लंबा समय मिल लग गया. अभी तक आईपीएल 2024 में भी उनकी एंट्री नहीं हो सकी है. हालांकि अब एनसीए ने उन्हें फिट करार जरूर दे दिया है. लेकिन, वो पूरी तरह से इससे उबर चुके हैं इसका अंदाजा मैदान में लगेगा जब वो आईपीएल में मुंबई के लिए खेलने उतरेंगे.
  • अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर रहती और टी20 विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट नहीं पाए जाते हैं तो उन्हें इस ICC टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है.
  • ऐसे में उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका दिया जा सकता है जो विश्व कप में सूर्या की कमी पूरी कर सकते हैं.

रिंकू निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 6-7वें पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं.
  • उन्होंने इस दौरान अपनी फ्रेंचाइजी के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है. बीते 2 साल से वो इस टीम में अपनी भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं. उन्हें आईपीएल में ही विस्फोटक पारी करने के दम पर टीम इंडिया में चुना गया था. चयनकर्ताओं के इस फैसले को इस युवा खिलाड़ी ने गलत साबित भी नहीं होने दिया है.
  • रिंकू ने भारत के लिए अभी तक 15 मैच खेले हैं. जिनकी 11 पारियों में 89.00 की शानदार औसत से 356 रन बनाए हैं.
  • सूर्यकुमार यादव की तरह रिंकू सिंह भी टी20 विश्व कप में मौका मिलने पर भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने इस कंडीशन में काफी मैच जिताए हैं.

यह भी पढ़ें: जीत के बाद DC के खेमे में पहुंचे किंग खान, पंत को लगाकर बढ़ाया हौसला, तो कुलदीप को दी प्यार की झप्पी, VIDEO वायरल

indian cricket team Suryakumar Yadav Rinku Singh DC vs KKR T20 World Cup 2024 IPL 2024