भारत को मिला दूसरा सुरेश रैना, नंबर-6 पर आते ही जड़ता है छक्के पर छक्के, हर हाल में जिताता है मैच
Published - 02 Nov 2023, 10:17 AM

Table of Contents
Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, शानदार स्पिन गेंदबाजी और चुस्त फिल्डिंग के दम पर भारत को कई यादगार जीत दिलाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) आधुनिक क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उनके संन्यास के बाद उनके जैसे खिलाड़ी की तलाश टीम इंडिया को रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के ये तलाश जल्द ही पूरी होने वाली है.
भारत को मिला दूसरा सुरेश रैना
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Rinku-Singh.jpeg)
सुरेश रैना (Suresh Raina) टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. उनकी खासियत यह थी कि वे परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मजबूती देते थे. स्ट्राइक रोटेड करने के साथ ही बड़े शॉट लगाने में माहिर थे. रैना जब तक टीम इंडिया में रहे मध्यक्रम की जान रहे. उनके संन्यास के बाद उनकी जगह को रिंकू सिंह (Rinku Singh) पूरा कर सकते हैं.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Rinku-Singh-.jpg)
सुरेश रैना (Suresh Raina) अक्सर वैसे समय में बल्लेबाजी के लिए आते थे जब टीम मुश्किल में होती थी और वे आसानी से टीम को अच्छी स्थिति में ले जाते थे. यही काम रिंकू सिंह भी लगातार कर रहे हैं.
चाहें IPL हो, भारतीय टीम हो या फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी. मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 नंवबर को उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच मैच खेला गया. मैच पंजाब ने जीता लेकिन दिल उत्तर प्रदेश के रिंकू सिंह जीता. रिंकू तब बल्लेबाजी के लिए आए थे जब टीम 11.1 ओवर में 53 पर 3 विकेट खो चुकी थी लेकिन 33 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौके लगाते हुए इस खिलाड़ी 77 रन बनाए और टीम को 169 के स्कोर पर पहुँचाया.
अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी दिखाई क्षमता
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Rinku-Singh-2-1.jpg)
ऐसा नहीं है कि रिंकू सिंह का बल्ला सिर्फ IPL और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही चला है. IPL के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया में आयरलैंड टी 20 सीरीज के लिए जगह मिली और उन्होंने अपनी पहली पारी में ही 22 गेंदों पर 38 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. इसके बाद एशियन गेम्स में भी नेपाल के खिलाफ 15 गेंदों पर 37 रन बनाकर भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. सुरेश रैना (Suresh Raina) को अपना आदर्श मानने वाले रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट के नए फिनिशर के रुप में देखा जाने लगा है.
ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर नहीं, बल्कि इस लड़के के प्यार में पागल हैं शुभमन गिल, वायरल तस्वीर से हुआ सनसनीखेज खुलासा
Tagged:
Rinku Singh suresh raina