5 जून को टीम इंडिया में अचानक होगी रिंकू सिंह की एंट्री! इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस
By Alsaba Zaya
Published - 02 Jun 2024, 10:06 AM

Table of Contents
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के मुख्य स्कवाड में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें ट्रेवलिंग रिज़र्व के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था. आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन करने वाले रिंकू पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भरोसा नहीं जाताया. हालांकि अब उनकी एंट्री हो सकती है, जिसकी बड़ी वजह सामने आई हैं. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें इस बड़ी वजह से अंतिम 15 में शामिल करेंगे. साथ ही उन्हें टी-20 विश्व कप में प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है.
Rinku Singh की होगी वापसी!
- दरअसल रिंकू सिंह की जगह पर चयन समिती ने शिवम दुबे (Shivam Dube)को मौका दिया है. दुबे ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर भारतीय स्क्वाड में जगह बनाई थी.
- लेकिन विश्व कप के आगाज़ से ठीक पहले उन्होंने खराब बल्लेबाजी की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में निराश किया. दुबे ने इस मैच में 16 गेंद में 14 रनों की पारी खेली.
- लेकिन इस दौरान वे संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्हें 2 बार जीवनदान भी मिला. इसके बाद भी वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दुबे को हटाकर रिंकू सिंह (Rinku Singh)को शामिल कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
- सीएसके की ओर से हिस्सा लेते हुए दुबे ने इस सीज़न कमाल का खेल दिखाया. खासकर मिडिल ऑर्डर में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज़ी की थी. शुरुआती मैचों में दुबे ने लगभग सभी मैच में रन बनाए.
- हालांकि आखिरी की पांच पारियां उनके लिए निराशजनक रही. इस सीज़न उन्होंने 14 मैच में 36 की औसत के साथ 396 रनों को अपने नाम किया.
- उन्होंने 162.30 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. इसके अलावा उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले. लेकिन विश्व कप 2024 दुबे के लिए एक कठिन टास्क होने वाला है.
रिंकू सिंह का दमदार प्रदर्शन
- रिंकू सिंह (Rinku Singh)ने आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैच में 18.67 की औसत के साथ 168 रन बनाए और शायद यही वजह रही कि चयनकर्ताओं ने उनके उपर ध्यान नहीं दिया.
- लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उनके बल्ले ने खूब कोहराम बरपाया था. उन्होंने पिछले एक साल में अब तक भारत के लिए 15 टी-20 मैच में 89 की शानदार औसत के साथ 356 रन बनाए हैं.
- इस दौरान रिंकू ने 176.23 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 2 अर्धशतक ठोका है. इस लिहाज़ से भी उन्हें टी-20 विश्वकप 2024 के अंतिम 15 में शामिल किया जा सकता है.
Tagged:
team india Shivam Dube T20 World Cup 2024 Rinku Singh