इस खिलाड़ी की वजह से संकट में आया रिंकू सिंह का करियर, छीन लिया जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का भी टिकट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इस खिलाड़ी की वजह से संकट में आया Rinku Singh का करियर, छीन लिया जाएगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का भी टिकट

Rinku Singh: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में जून के महीने में खेला जाएगा. क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम को तैयार करने में लगी हैं. भारतीय टीम कैसी होगी इस पर भी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है.

कुछ समय पहले तक माना जा रहा था कि टी 20 विश्व कप रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जगह पक्की है लेकिन पिछले 2 महीने के दौरान बदले घटना क्रम ने रिंकू की जगह पर भी सवालिया निशाल लगा दिया है और इसकी वजह ये खिलाड़ी बना है. आईए इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं कि विश्व कप के लिए अहम होने के बावजूद रिंकू की जगह किस खिलाड़ी की वजह से खतरे में पड़ गई है.

Rinku Singh क्यों हैं अहम?

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी 20 करियर की शुरुआत की थी.
  • पिछले  महीने में रिंकू ने भारत की तरफ से 15 मैच खेले हैं जिसकी 11 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 356 रन बनाए हैं.
  • उनका ये आंकड़ा शायद पढ़ने वालों के कम या कमजोर लगे. लेकिन रिंकू ने ये रन मुश्किल परिस्थितियों में बनाए हैं और भारतीय टीम को जीत दिलाई है.
  • आप याद करिए अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी 20 में 22 पर भारत ने 4 विकेट खो दिए थे.
  • इस स्थिति में रोहित शर्मा के साथ रिंकू सिंह क्रीज पर डट गए और 39 गेंदों पर 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 69 रन बनाकर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया.
  • ऐसा रिंकू इस मैच के पहले भी कई बार कर चुके हैं.
  • उनकी इसी क्षमता की वजह उनका टी 20 विश्व कप में जगह तय माना जा रहा था लेकिन इस खिलाड़ी ने उनकी राह मुश्किल कर दी है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली को दूसरी हार थमाने को तैयार राजस्थान, इन 11 खिलाड़ियों पर संजू सैमसन खेल सकते हैं दांव

इस खिलाड़ी ने राह की मुश्किल

  • टी 20 विश्व कप 2024 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का स्थान तबतक तय माना जा रहा था जब तक विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में एंट्री नहीं हुई थी.
  • लेकिन विराट के साथ रोहित शर्मा की टी 20 टी 20 में एंट्री ने रिंकू के साथ कई युवा खिलाड़ियों की जगह को मुश्किल में डाल दिया है.
  • विराट के टीम में होने की स्थिति में टीम में निचले क्रम में उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी सक्षम हैं.
  • रिंकू गेंदबाजी नहीं करते ये उनके लिए माइनस प्वाइंट हो सकता है.

टीम इंडिया इस खिलाड़ी को नहीं कर सकती नजरअंदाज

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) निश्चित तौर पर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन अगर उनकी जगह विराट (Virat Kohli) को चुनने का विकल्प होगा तो सिंह बाहर हो जाएंगे.
  • जो काम रिंकू सिंह ने पिछले 6 से 8 महीने में भारतीय टीम के लिए किया है वो काम विराट पिछले एक दशक से करते आ रहे हैं.
  • उनके पास विशाल अनुभव है. वेस्टइंडीज में भी वे कई बार खेल चुके हैं इसलिए उस जगह का अनुभव भी विराट के पास है.
  • टी 20 रिकॉर्ड की बात करें को कोहली अबतक 117 मैचों की 109 पारियों में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 51.76 की औसत से 4037 रन बनाए हैं जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक हैं.
  • ऐसे में अनुभव, आंकड़े के हिसाब से विराट का पलड़ा रिंकू पर भारी है जो उन्हें टी 20 विश्व कप से बाहर रह सकता है.

ये भी पढ़ें-  T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए ये 3 भारतीय खिलाड़ी लगा रहे हैं एड़ी-चोटी का जोर, IPL 2024 में गेंद-बल्ले से मचा रहे हैं बवाल

Virat Kohli team india Rinku Singh T20 World Cup 2024