दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर Rinku Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले - "मुझे नहीं चुना क्योंकि..."
दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने जाने पर Rinku Singh ने तोड़ी चुप्पी, बोले - "मुझे नहीं चुना क्योंकि..."

दलीप ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 4 टीमों का ऐलान किया गया। जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम नहीं देखकर हर क्रिकेट पंडित हैरान रह गया। क्योंकि देशभर के कुल 61 खिलाड़ियों को 4 टीमों में बांटा गया, इसके बावजूद रिंकू सिंह का नाम लिस्ट में नहीं आया।

जो टीम इंडिया के टी20 दल का अब मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। ये एक गुत्थी बनकर आया कि क्यों बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुना नहीं गया। खुद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अब अपना चयन नहीं होने के पीछे की बड़ी वजह बताई है।

Rinku Singh ने तोड़ी चुप्पी

  • उत्तरप्रदेश से खेलने वाले रिंकू सिंह आईपीएल में चमकने से पहले घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखा चुके थे।
  • यूपी का कमजोर टॉप ऑर्डर होने के कारण कई दफा उन्होंने सकंट मोचक का काम किया। मसलन घरेलू क्रिकेट में रिंकू का अच्छा प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
  • फिर भी उन्हें दलीप ट्रॉफी में नहीं चुना गया। इसके बारे में खुद अब रिंकू की ओर से रिएक्शन आ चुका है।
  • उनका मानना है कि उन्होंने खुद ही अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और रणजी में भी ज्यादा मैच नहीं खेले जिसके कारण उनका चयन नहीं हो सका।

रिंकू (Rinku Singh) ने कहा,

  • मैंने घरेलू मैचों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मैंने रणजी में ज्यादा मैच नहीं खेले, 2-3 मैच खेले। मुझे इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि मैंने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
  • मुझे लगता है कि अगले दौर के मैचों के लिए चुना जा सकता है।

Rinku Singh का फर्स्ट क्लास में 54 का औसत

  • रिंकू सिंह (Rinku Singh) के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े शानदार है, 47 मुकाबलों में उन्होंने 54 की बेहतरीन औसत के साथ 3173 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनके बल्ले से 17 फिफ्टी और 1 शतक भी देखने को मिला है। हालांकि रणजी ट्रॉफी के आखिरी सीजन में रिंकू पूरी तरह से उपलब्ध नहीं हुए थे।
  • साथ ही अब सीनियर टीम इंडिया में उनकी जगह होने के कारण अब घरेलू क्रिकेट में भी पहले के मुकाबले सक्रिय नहीं है।
  • संभवतः इसी कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी के पहले चरण में नहीं चुना गया है।

टेस्ट टीम में मिल सकती है जगह

  • भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठोड़ ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की थी।
  • उनका मानना है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास लाल गेंद के खेल में भी अच्छा प्रदर्शन करने की तकनीक और स्वभाव है।
  • उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की थी कि सिंह को जल्द ही टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिल सकता है।
  • अब 19 सितंबर से टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, देखना दिलचस्प होगा कि इसमें रिंकू को मौका मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें – लड़कीबाजी के चक्कर में टीम इंडिया के इस प्लेयर का टूटा घर! फिर भी अय्याशी करने से नहीं आ रहा बाज