वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रिंकू सिंह ने BCCI के मुंह पर जड़ा करारा तमाचा, दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर बचाई टीम की लाज
Published - 28 Jun 2023, 11:04 AM
Table of Contents
Rinku Singh:टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ का दौरा करने जा रही है. जहां पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे, और 5 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जानी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 टेस्ट और तीन वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
लेकिन आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मौका नहीं दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल किया सकता है लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया. हालांकि अब उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.
Rinku Singh ने बनाए सबसे ज्यादा रन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rinku-Singh-8.jpg)
दरअसल दिलीप ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है. जिसमें सेंट्रल ज़ोन और ईस्ट ज़ोन की टीमें आमने सामने हैं. इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) सेंट्रल ज़ोन की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने इस मैच में बेहतरीन पारी खेली. रिंकू सिंह ने सेंट्रल ज़ोन की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 58 गेंद में 38 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चल सका.
टी-20 सीरीज़ का हो सकते हैं हिस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rinku-Singh-10.jpg)
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है. बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज़ के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि टी-20 सीरीज़ के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में शामिल करने की पूरी संभावनाए हैं. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है और इस लिहाज़ से टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
शानदार रहा था आईपीएल सीज़न
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Rinku-Singh-11.jpg)
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को 55 लाख रुपये की राशी में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन रिंकू सिंह अपनी टीम के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हुए. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए 59.25 की औसत के साथ 474 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान रिंकू सिंह ने 149.53 के इकॉनमी रेट के साथ बल्लेबाज़ी को अंजाम दिया था. उन्होंने 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स