New Update
Rinku Singh: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. बात तेज़ी से रन बनाने की हो या संयम भरी बल्लेबाज़ी की, रिंकू हर परिस्थिति में बल्लेबाज़ी के लिए फिट हैं. फिलहाल रिंकू यूपी टी-20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. 25 अगस्त को खेले गए मुकाबले में उन्होंने काशी रुद्रा के खिलाफ शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई. रिंकू और स्वास्तिक चिकारा ने मेरठ की जीत में अहम किरदार प्ले किया.
Rinku Singh का जलवा
- मेरठ मेवरिक्स ने अपना पहला मैच काशी रुद्रा के खिलाफ खेला. रिंकू और स्वास्तिक चिकारा की धमाकेदार पारी ने मेरठ को ये मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया.
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुद्रा की टीम 19.2 ओवर में 100 रन पर ही सिमट गई. मेरठ की ओर से यश गर्ग ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 विकेट झटक कर काशी की कमर तोड़ दी.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया.
चिकारा के अलावा रिंकू ने किया खत्म
- 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की ओर से स्वास्तिक चिकारा ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कमाल का प्रदर्शन किया और काशी के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की.
- आलम ये हुआ कि उन्होंने 26 गेंद में 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के के अलावा 5 चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 253.85 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
- इसके बाद रिंकू ने अंत में आकर 2 गेंद में 7 रन बनाकर आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा और 350 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी कर मैच को खत्म कर दिया.
काशी की टीम हो गई फ्लॉप
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुद्रा ने 19.2 ओवर में 100/10 रन बनाए. करण शर्मा ने 14 गेंद में 8 रन बनाए. जबकि अलमास शौकत ने 22 गेंद में 25 रनों की पारी खेली थी.
- उनके अलावा घनश्याम उपाध्याय ने 33 गेंद में 26 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मिरिविक्स ने 103/3 रन बनाए. चिकारा के अलावा अक्षय दुबे ने 14 गेंद में 19 रन बनाए.