New Update
आईपीएल 2024 (IPL 2024)में कई युवा खिलाड़ियों ने धमाल का प्रदर्शन किया. कई खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. दलीप ट्रॉफी 2024-25 के लिए भी बीसीससीआई ने कुल 4 टीम का ऐलान किया.
लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए 3 ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं मिला, जो असल में टूर्नामेंट खेलने के असली हकदार थे. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा पूरी दुनिया के सामने मनवाया है.
रिंकू सिंह
- दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया गया, जबकि रिंकू आईपीएल 2024 के बाद लगातार भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था.
- जबकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में भी रिंकू को चुना गया था. वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में रिंकू को मौका दिया गया था.
- हैरानी की बात ये है कि लगातार भारतीय टीम का हिस्सा होने के बाद भी रिंकू को दलीप ट्रॉफी में मौका नहीं दिया गया. जबकि फर्स्ट क्लास के आंकड़े भी रिंकू के शानदार रहे हैं. उन्होंने 47 मैच खेलते हुए 54.70 की शानदार औसत के साथ 3173 रनों को अपने नाम किया है.
शशांक सिंह
- दलीप ट्रॉफी में शशांक सिंह को भी मौका नहीं दिया. जबकि शशांक ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई मैच अपने दम पर जीताए थे.
- पंजाब किंग्स की ओर से केवल 20 लाख रुपये का हिस्सा बने शशांक टीम के लिए छोटा पैकेट ब़ड़ा धमाका साबित हुए. शशांक ने सीज़न में 14 मैच खेलते हुए 44.25 की औसत के साथ 354 रनों को अपने नाम किया था.
- इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 2 अर्धशतक ठोका था. हालांकि इसके बाद भी शशांक को दलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला, जो सोचने का विषय है. उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैच में 31.77 की औसत के साथ 858 रन अपने नाम किया है.
आशुतोष शर्मा
- आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से पहचान बनाने वाले आशुतोष शर्मा को भी दलीप ट्रॉफी में मौका नहीं मिला, जबकि वो इस टूर्नामेंट के हकदार थे.
- आशुतोष ने इस सीज़न आईपीएल में अपने बल्ले से खूब जलवा बिखेरा. इसके अलावा उन्होंने 27 की औसत के साथ 167.26 के तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 189 रनों को अपने नाम किया था.
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकले. उम्मीद थी कि बीसीसीआई की ओर से उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया. आशुतोष ने अब तक 4 फर्स्ट क्लास मैच में 38.28 की औसत के साथ 268 रनों को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी, तो रोहित शर्मा को लगेगा झटका, गेंद के साथ बल्ले से दिखाता है करतब