KL Rahul: विश्व कप 2023 के फाइनल में केएल राहुल (KL Rahul) ने जो पारी खेली है शायद ही कोई उसे भुला पाए. क्योंकि उनकी इनिंग नें फैंस को ही नहीं टीम भी गहरें जख्म दिए हैं. लोकेश राहुल ने वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर 61 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को हार के मुंह में धकेल दिया. ऐसा मनना है क्रिकेट प्रमियों का.
केएल राहुल फाइनल मुकाबले में 107 गेंदों में सिर्फ 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में केवल एक चौका ही देखने मिला. अगर उन्होंने तेजी से रन बनाए होते तो मैच की सूरते हाल कुछ और ही होती. उनकी धीमी पारी के बाद उलटी गिनती शुरु हो गई है. लोकेश राहुल की जगह 26 साल का युवा खिलाड़ी ले सकता है. जिसने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कई मैच जिताए हैं.
KL Rahul को किया जा सकता है नजरअंदाज
केएल राहुल (KL Rahul) ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की. उन्होंने एशिया कप में कुछ अच्छी पारियां खेली. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन विश्व कप 2023 में हो सका. मगर केएल राहुल फाइनल मुकाबले में अपनी धीमी बल्लेबाजी से फैंस का दिल तोड़ दिया.
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी होने दिया .जिसके बाद उन्हें एक मूमेंटम मिल गया. उन्होंने मूमेंटम बरकरार रखा. जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रुप में भुगतना पड़ा. वहीं अगले साल टी20 विश्व कप 2024 का शुभारंभ होने जा रहा है. जिसमें उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ले सकता है.
रिप्लेस कर सकता है 26 साल का यह खिलाड़ी
टीम इंडिया के उबरते सितारें रिंकू सिंह (Rinku Singh) भविष्य में केएल राहुल (KL Rahul) के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. रिंकू धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई मैच ऐसे फिनिश किए है. जिन्हें आज भी याद किया जाता है.
आईपीएल में रिंकू ने यस दयाल के ओवर में 5 छक्के जड़ केकेआर शानदार जीत दिलाई थी. ऐसा ही कुछ कारनामा उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 में किया था. वहीं रिंकू ने अपने आप को साबित करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया जैसी विशाल टीम के सामने आखिरी छक्का जड़ फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने इस मुकाबले में फिनिशनर की भूमिका निभाते हुए 14 गेंदों में 22 ठोक डाले.
रिंकू सिंह को भविष्य में केएल राहुल के की जगह 5वें स्थान पर बैटिंग करने का मौका मिल सकता है. क्योंकि चयनकर्ताओं को ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जो बिना किसी दवाब के मैच को फिनिश कर सकें.
यह भी पढ़े: “मुझे खुद पर…” रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर SIX जड़ ऑस्ट्रेलिया की निकाली हेकड़ी, मैच के बाद कही बड़ी बात