बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, गौतम गंभीर का चहेता लिस्ट में सबसे आगे

Published - 27 Jul 2024, 05:38 PM

IND vs BAN

IND vs BAN: श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया को मेजबान टीम के खिलाफ तीन-तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। 7 अगस्त को टीम इस दौरे का आखिरी मुकाबला खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम सितंबर में एक्शन में नजर आएगी। 19 सितंबर से एक अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

लगभग सात महीनों के बाद टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खेलते हुई नजर आएगी। ऐसे में खिलाड़ियों का लक्ष्य धमाकेदार प्रदर्शन कर श्रृंखला अपने 2-0 से अपने नाम करने का होगा। IND vs BAN टेस्ट सीरीज की मेजबानी भारत करेगा। वहीं, नए हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय चयनकर्ता इसके लिए एक दमदार टीम का चयन करना चाहेंगे।

इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि कई युवा खिलाड़ियों को IND vs BAN सीरीज के जरिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज कर सकते हैं।

IND vs BAN: ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू

रिंकू सिंह

  • घरेलू क्रिकेट और आईपीएल धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई। टी20 और वनडे टीम में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का दमखम साबित किया।
  • ऐसे में अब भारतीय चयनकर्ता रिंकू सिंह को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कर इस फॉर्मेट में आजमा सकते हैं। रिंकू सिंह का तकनीकी कौशल और मानसिक ताकत उन्हें एक बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बना सकती है।
  • रिंकू सिंह ने एकदिवसीय क्रिकेट के दो मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 55 रन निकले। वहीं, 21 टी20 मैच में उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 417 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।

अर्शदीप सिंह

  • भारतीय टी20 और वनडे टीम में जगह बना चुके अर्शदीप सिंह के लिए टेस्ट टीम की दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि सिलेक्टर्स उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुनकर उनकी क्षमता को परख सकते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी स्विंग और गति से सभी को प्रभावित किया है।
  • अर्शदीप सिंह की सबसे बड़ी ताकत उनकी विविधता है, जो कि टेस्ट में टीम इंडिया के काम आ सकती है। मालूम हो कि छह वनडे मैच में उनके नाम 10 विकेट दर्ज हैं। जबकि 53 टी20 मैच में वह 79 विकेट ही निकाल पाए हैं।

साई सुदर्शन

  • 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गई एकदिवसीय सीरीज के जरिए उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया।
  • इसके बाद हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में उन्होंने 20 ओवर के क्रिकेट में पदार्पण किया। हालांकि, साई सुदर्शन को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका।
  • लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि 19 सितंबर से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुना जा सकता है। आईपीएल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
  • साई सुदर्शन ने 18 मुकाबलों की 31 पारियों में तीन शतक की मदद से 1144 रन बनाए हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी से वह टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: द्रविड़ युग में ठोकर खा रहा था ये होनहार खिलाड़ी, गंभीर के आते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना हुआ पूरी तरह पक्का

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेते ही गांगुली के चेले को मिलेगी कप्तानी, खुद हिटमैन से भी है खास रिश्ता

Tagged:

Arshdeep Singh Gautam Gambhir Sai Sudarshan Rinku Singh IND vs BAN IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.