IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का असली टेस्ट जारी है। 2 साल के बाद भारत प्रोटियाज दौरे पर गया है, जहां टी20 और वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है, मेजबान टीम के कप्तान टेंबा बवूमा ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके कुबूल कर मेहमान टीम ने पहला सेशन खत्म करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के खेमे में एक ऐसा खिलाड़ी भी नजर आया, जिसे टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है।
Team India के साथ अचानक जुड़ा ये खिलाड़ी
दरअसल, बीसीसीआई की ओर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया था। जिसमें से ऋतुराज गायकवाड चोटिल होने के चलते बाहर हुए तो ईशान किशन मानसिक थकान के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बने। वहीं इन सबके बाद अब फैंस को एक और सप्राइज़ मिला है क्योंकि पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया (Team India) के खेमे में बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी देखा गया। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि रिंकू सिंह को टेस्ट टीम में भी मौका दे दिया गया है।
रिंकू सिंह को मिलेगी Team India में एंट्री!
आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) भले ही टीम इंडिया (Team India) के खेमे में नजर जरूर आए हैं। लेकिन अभी आधिकारिक रूप से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि 26 वर्षीय बल्लेबाज को भारत-ए की टीम में जरूर शामिल किया गया था जो की दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में खिलाड़ियों की कमी के कारण उन्हें मैच के दौरान टीम के साथ रखा गया हो।
इसके अलावा संभावना है कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद रिंकू सिंह को मुख्य दल में शामिल कर लिया जाए। हालांकि फिलहाल इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है।
टी20 और वनडे में रिंकू सिंह का भौकाल
टेस्ट क्रिकेट में भले ही रिंकू सिंह को अभी तक मौका नहीं मिला हो लेकिन सफेद गेंद के खेल में उन्होंने अपने आप को साबित कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने मैच फिनिशर की गजब भूमिका निभाई और सीरीज जीत का सेहरा उनके सिर पर सजा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी जमाई। उन्होंने 12 टी20 पारियों में 180 के स्ट्राइकरेट के साथ 252 रन बनाये हैं। इसके अलावा एकलौती वनडे पारी में रिंकू सिंह ने 38 रन का अहम योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल की कवर ड्राइव के फैन हुए विराट कोहली, बल्ले से ताली बजाकर की तारीफ, VIDEO हुआ वायरल