KKR के नए कप्तान-उपकप्तान का हुए फिक्स! इन 2 खिलाड़ियों के पास होगा फिर से चैंपियन बनाने का दारमोदार

Published - 14 Feb 2025, 09:50 AM

KKR के नए कप्तान-उपकप्तान का हुए फिक्स! इन 2 खिलाड़ियों के पास होगा फिर से चैंपियन बनाने का दारमोदार
KKR के नए कप्तान-उपकप्तान का हुए फिक्स! इन 2 खिलाड़ियों के पास होगा फिर से चैंपियन बनाने का दारमोदार Photograph: (Google Image)

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत मार्च से होने जा रही है. जिसमें अभी 1 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल की सभी टीमों ने अपने कप्तान के नाम पर मोहर लगा दी है. रजत पाटीदार को भी आरबीसी का नया कप्तान घोषित कर दिया गया है. लेकिन, फैंस की निगाहें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर टिकी हुई है. फ्रेंचाइजी ने साल 2024 का खिताब जीतने के बाद मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं ऐसे में नए कप्तान को लेकर बड़ी जानकारी मिल रही है कि 2 खिलाड़ियों को केकेआर कप्तान रूप में चुन सकती है.

KKR इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में बना सकती है कप्तान

KKR इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में बना सकती है कप्तान
KKR इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में बना सकती है कप्तान Photograph: ( Google Image )

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी. श्रेयस अय्यर को रिलीज किए जाने के बाद नए कप्तान के नाम ऐलान करने में देरी हो रही है. बता दें कि 10 में टीमों ने अपने कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है. लेकिन,केकेआर की टीम ने अभी सस्पेंस बनाकर रखा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने शाहरूख खान के चेहते और करीबी माने जाने वाले रिंकू सिंह को कप्तान बनाया जा सकता है. टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में एक हैं. केकेआर को 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर मैच जीता चुके हैं. फ्रैंचाइजी ने उन्हें 55 लाख में रिटेन किया है. ऐसे में उन्हें 18वें सीजन में भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा है.

वेंकटेश अय्यर को बनाया जा सकता है उपकप्तान

केकेआर रिंकू सिंह को कप्तान चुनती है तो उनका डिप्टी कौन होगा? यह सवाल काफी अहम है. अगर किसी कारण रिंकू मैदान छोड़कर बाहर जाते हैं तो कप्तान कौन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने उपकप्तान की रेस में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का नाम काफी आगे चल रहा है. उन्हें उपकप्तान की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

फ्रेंचाइजी ने ऊन्हें 23.75 करोड़ रुपये में लिया है. अय्यर पर इतना मेहरबान होने का मतलब है कि ऑनर के दिमाग में उन्हें लेकर कुछ चल रहा होगा. तभी इतनी मोटी रकम खर्च की है. अगर, वेंकटेश को उपकप्तान बनाया जाता तो कोई बुरा विकल्प नहीं होगा,

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

संभावित कप्तान: रिंकू सिंह

संभावित उप कप्तान: वेंकटेश अय्यर

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4,4... पाकिस्तान के अनजान बल्लेबाज का तूफान, 156 गेंदों में नाबाद 209 रन जड़कर मचाया कोहराम!

Tagged:

Rinku Singh kkr IPL 2025 Venktesh Iyer