IPL में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अब तक हुए आईपीएल मैच को देख कर लग रहा है कि इस बार आईपीएल पूरी तरह से युवाओं का रहा है. आईपीएल खेल रहे युवा खिलाड़ी जमकर रन बना रहे हैं. इस सीज़न दो युवा बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम के साथ-साथ चयनकर्ताओं को भी काफी प्रभावित किया है. ये दो बल्लेबाज़ो ने अब तक गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है. उनकी आतिशी पारी को देख ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में उनके दरवाज़े जल्द ही खुल सकते हैं और टीम इंडिया को गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसा बल्लेबाज़ मिल सकता है.
रिंकू सिंह (Rinku Singh)
केकआर ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को केवल 55 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. लेकिन रिंकू सिंह केकआर के लिए छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहे हैं. रिंकू सिंह इस बार गज़ब की फॉर्म में दिख रहे है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
रिंकू सिंह ने इस मैच में 21 गेंद में 48 रन की जिताऊ पारी खेली थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रिंकू ने तुफानी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 31 गेंद में 58 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान रिंकू ने 4 चौके और 4 छक्के भी जड़े. बहरहाल रिंकू ने अपने हुनर को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के सामने पेश कर दिया है. रिंकू का फॉर्म बरकरार रहा तो वह दिन दूर नही जब वह टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
मुंबई इंडियंस के 20 साल के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साल 2023 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ 46 गेंद में 84 रन की पारी खेली थी. तिलक की पारी ऐसे समय पर आई जब मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज़ पवेलियन की राह लौट गए थे. तिलक वर्मा ने साल 2022 में भी मुंबई के लिए कई उपयोगी पारी खेली थी.
तिलक के आईपीएल करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 17 मैच में 41.85 की शानदार औसत से 544 रन बनाए हैं. उनके आंकड़े गज़ब के हैं अगर ऐसे ही वह अपना धमाकेदार प्रदर्शन करते रहे तो वह टीम इंडिया की जर्सी में नज़र आ सकते हैं.