रिंकू सिंह की अचानक चमकी किस्मत, टेस्ट सीरीज में मिला डेब्यू, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rinku Singh added to the India A squad for the 2nd unofficial Test against England Lions

भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 में धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम में जगह बनाई। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल कर एक बड़ा मौका दिया। रिंकू सिंह इस अवसर का फायदा उठाया और अविश्वसनीय बल्लेबाजी कर फैंस का दिला जीता। रिंकू सिंह ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू तो कर लिया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में उनका पहला कदम रखना बाकी है। इसी बीच अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयन हुआ है।

Rinku Singh को मिला टेस्ट सीरीज में मौका

rinku singh

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ समय में इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि उन्हें आईसीसी टी220 वर्ल्ड कप 2024 टीम का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस बीच उनका चयन भारतीय ए टीम और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच जारी अनधिकृत टेस्ट सीरीज में हुआ है। दोनों टीमों का आमना-सामना तीन अनऑफिशियल टेस्ट मैच में होना है।  इसका दूसरा मुकाबला 24 जनवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की किस्मत चमक गई है। दरअसल, चयनकर्ताओं ने उन्हने तीसरे मुकाबले के लिए चुना है। लिहाजा, अब वह इस मैच को खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

इस खिलाड़ी की Rinku Singh लेंगे जगह

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को तीसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में स्टार लेबाज़ सरफराज खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ उन्होंने पहला और दूसरा मैच खेला था। लेकिन वह तीसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। धाकड़ युवा बलेबाज़ रिंकू सिंह ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।

बता दें कि वनडे और टी20 में रिंकू सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन देखने के बाद फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी टेस्ट टीम में एंट्री कब होगी? हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि रिंकू सिंह इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनको टेस्ट टीम भी शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत की ए टीम 

दूसरे टेस्ट के लिए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

तीसरे टेस्ट के लिए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci team india indian cricket team Ind vs Eng india a vs england lions Rinku Singh