हार्दिक-सूर्या-रिंकू-हर्षित OUT, अय्यर-कोहली-रोहित-केएल IN, कुछ ऐसी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 01 Oct 2025, 03:35 PM | Updated - 01 Oct 2025, 03:36 PM

Table of Contents
Australia ODI Series: एशिया कप 2025 की समाप्ति के बाद अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच व्हाइट बॉल सीरीज का आगाज होने वाला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर सीरीज खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ गई है।
इस सीरीज से हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह की छुट्टी की जा सकती है, जबकि श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं इस सीरीज (Australia ODI Series) में किस-किस खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
रोहित-शुभमन होंगे कप्तान-उप कप्तान!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है। रोहित ने 7 मई को टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से रोहित शर्मा पहली बार इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर रहे हैं। जबकि रोहित का कप्तान बनना तय है।
वहीं, शुभमन गिल को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी देखा जा रहा है, जिसके चलते उन्हें टीम का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वहीं, गिल से इस सीरीज (Australia ODI Series) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, क्योंकि गिल वनडे में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं।
विराट-अय्यर-केएल को मिली जगह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia ODI Series) में खेलते नजर आ सकते हैं। कोहली ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था। इसके बाद 12 मई को कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, लेकिन किंग कोहली एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
वहीं, दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी भी वनडे टीम में लगभग पक्की मानी जा रही है। दरअसल, अय्यर का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी धमाकेदार रहा है तो केएल राहुल इंग्लिश कंडीशन में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं, जबकि उनका व्हाइट बॉल प्रदर्शन भी काफी धमाकेदार रहा है।
कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (Australia ODI Series) की शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 को होगी, जिसका पहला मैच पर्थ में स्थित ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर 2025 एडिलेड के एडिलेड ओवल स्टेडियम में होगा।
यहां पर भारी संख्या में फैंस मैच देखने पहुंच सकते हैं। जबकि 5 अक्टूबर 2025 सिडनी में स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस सीरीज (Australia ODI Series) का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान | भारतीय समयानुसार (IST) |
पहला वनडे | 19 अक्टूबर 2025 (रविवार) | पर्थ (ऑप्टस स्टेडियम) | सुबह 9:00 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) | एडिलेड (एडिलेड ओवल) | सुबह 9:00 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार) | सिडनी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) | सुबह 9:00 बजे |
Australia ODI Series के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
नोट: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अधिकारिक टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है। हमारे द्वारा बनाई गई टीम खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर आधारित है। CA Hindi इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर