किमस्त हो तो ऐसी, 1 ही गेंद पर 2 बार आउट होकर भी बच गया यह खिलाड़ी, BBL में हुई अजीबो-गरीब घटना

author-image
Rahil Sayed
New Update
Rilee Rossouw Run Out Video

Rilee Rossouw: ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक T20 लीग बिग बैश का आगाज़ हो चुका है. जिसने क्रिकेट का रोमांच दोगुना कर दिया है. एक के बाद एक हर रोज़ रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं 18 दिसंबर रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच टूर्नामेंट का सांतवा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया. जिसमें होम टीम मेलबर्न रेनेगेड्स 4 विकेट से जीत गई है. वहीं मैच के दौरान सिडनी थंडर के अफ्रीकी बल्लेबाज़ राइली रूसो (Rilee Rossouw) को रन आउट होने के बावजूद आउट करार नहीं दिया गया. इसे चीटिंग कहा जाना चाहिए या लक? आइये जानते हैं.

रन आउट होने के बाद भी बचे Rilee Rossouw

Rilee Rossouw

दरअसल, सिडनी थंडर की पारी के 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ राइली रूसो (Rilee Rossouw) दो बार आउट होते-होते बचे. पहले तो गेंद सीधा उनके पैड्स पर जाकर लगी. जिसके चलते मेलबर्न रेनेगेड्स की ज़ोरदार अपील के चलते अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.

इसके अलावा अपील के दौरान रूसो अपनी क्रीज़ से भी बाहर निकल गए थे. जिसके चलते वह रन आउट भी हो गए. लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट नहीं दिया गया. क्योंकि राइली रूसो ने एलबीडब्ल्यू आउट होने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल किया. जिसके चलते रिव्यू के दौरान देखा गया कि वह नॉट आउट थे. ऐसे में उनके रन आउट के फैसले को भी बर्खास्त कर दिया गया. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Melbourne Renegades vs Sydney Thunder

आपको बता दें कि सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बोर्ड पर लगाए और 175 रनों का लक्ष्य मेलबर्न के सामने रखा. सिडनी के लिए सबसे ज़्यादा 53 रन राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने बनाए. जबकि एलेक्स रोस ने 39 और ओलिवर डेविस ने 33 रनों की अच्छी पारी खेली. वहीं टॉम रोजर्स ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हासिल किए.

दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 4 विकेट और एक गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज़ आरोन फिंच ने 43 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाकर अहम पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. इसके अलावा कप्तान निक मैडिंसन ने भी 39 रन बनाए. सिडनी के लिए सबसे ज़्यादा 3 विकेट डैनियल सैम्स ने झटकी.

यह भी पढ़े: ”उसके लिए अय्यर-राहुल को कर दो ड्रॉप”, शुभमन गिल की बल्लेबाजी के दीवाने हुए मोहम्मद कैफ, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात

BBL Big Bash League Melbourne Renegades Sydney Thunder Rilee Rossouw