VIDEO: बाउंड्री पर राइली रूसो ने छलांग लगा कर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी नहीं हुआ अपनी आँखों पर यकीन

Published - 03 Nov 2022, 04:03 PM

Rilee Rossouw Catch

Rilee Rossouw: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का 36वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जोकि शुरुआत में काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. क्योंकि पाकिस्तान ने अपने 4 विकेट पॉवरप्ले में ही गंवा दिए थे.

लेकिन इसके बाद मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि इफ्तिखार की धमाकेदार पारी पर ब्रेक लगाने के लिए राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने गज़ब का कैच पकड़ अहम भूमिका निभाई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Rilee Rossouw ने बाउंड्री पर हवा में उड़कर पकड़ा कैच

rilee rossouw

आपको बता दें कि इफ्तिखार अहमद 51 रनों पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे. ऐसे में पाकिस्तान की पारी का आखिरी और 20वां ओवर टेम्बा बवूमा ने अपने सबसे काबिल गेंदबाज़ कगिसो रबाडा को थमाया. वहीं उस समय स्ट्राइक पर मौजूद थे इफ्तिखार अहमद. ऐसे में रबाडा की पहली गेंद पर ही इफ्तिखार लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक लंबा छक्का लगाना चाहते थे. उन्होंने रबाडा की बाहर की शॉट पिच गेंद को घसीटा और उन्हें लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ना चाहा.

ऐसे में गेंद को उचाई तो खूब मिली. लेकिन दूरी नहीं. ऐसे में लॉन्ग ऑन पर बाउंड्री से सटे हुए खड़े राइली रुसो (Rilee Rossouw) के पास कैच पकड़ने का एक अच्छा मौका बना. हालांकि वह कैच काफी ज़्यादा मुश्किल था. क्योंकि जिस तरह गेंद नीचे की तरफ आ रही थी. वह सीधा बाउंड्री के बाहर ही जाकर गिरती. लेकिन रुसो ने एक शानदार छलांग लगाई और अविश्वसनीय कैच लपक लिया.

वहीं कैच पकड़ने के बाद भी उन्होंने अपना बेलेंस बनाया और बाउंड्री में खुद को गिरने से रोका. वहीं अब उनके इस गज़ब के कैच की सोशल मीडिया पर जमकर सरहाना हो रही है. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Tagged:

PAK vs SA KAGISO RABADA PAK vs SA 2022 ICC T20 World Cup 2022 Iftikhar Ahmed ICC T20 WC 2022 Rilee Rossouw