वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद कई दिनों बाद बाहर निकले रोहित शर्मा, पत्नी के साथ बिताए सुकून के पल, चेहरे पर दिखी मायूसी
Published - 30 Nov 2023, 09:20 AM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम करने में नाकाम रही। पूरे टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारत को फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार से भारतीय कप्तानी रोहित शर्मा काफी दुखी हुए, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। लेकिन इस बीच उनकी (Rohit Sharma) पत्नी रितिका सजदेह ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर रोहित शर्मा की अपडेट दी है।
पत्नी के साथ सुकून के पल बिताते नजर आए Rohit Sharma
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। कई दिनों तक उन्होंने ना तो अपनी कोई फ़ोटो शेयर की और ना ही कोई ट्वीट किया, जिसके बाद से ही उनके फैंस चिंता में आ गए थे।
कयास लगाए जा रहे थे कि भारत की शिकस्त से रोहित शर्मा को गहरा सदमा लगा है। लेकिन अब रीतिका सजदेह ने ‘हिटमैन’ की तस्वीर शेयर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर रोहित शर्मा के साथ एक फ़ोटो शेयर की है, जिसमें दोनों स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, "माइ बॉय"
☺️🙂#OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/UTrZEgW70F
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 30, 2023
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों का आमना-सामना दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मुकाबलों में होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही टीम की घोषणा करने वाले हैं। इसमें कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Tagged:
World Cup 2023 indian cricket team Ritika Sajdeh Rohit Sharma