ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट इस समय अपने करियर के सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है. जिसकी वजह से वह आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पोंटिग ने विराट की खराब फॉर्म पर निशाना साधा है.
Ricky Ponting ने विराट की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया को इस साल कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड जैसे 2 बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. ऐसे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अपनी लय में लौटना बेहद जरूरी है, क्योंकि आखिरी बार कोहली के बल्ले से शतक साल 2019 में देखने को मिला था.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि अगर कोहली को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया जाता है तो उनका टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के एक शो में बातचीत के दौरान कहा,
'अगर आप दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को विश्वकप से बाहर कर देते हैं तो उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाएगा.'
'50 ओवरों के क्रिकेट के लिए सक्षम ऋषभ पंत'
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों की अगल-अलग राय देखने को मिलती है. कोई उन्हें भविष्य का कप्तान बताता है तो, कोई दुनिया का टॉप फिनिशर बल्लेबाज मानता है, लेकिन पंत को लेकर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की राय सबसे अलग है. उन्होंने पंत की तारीफ करते हुए कहा,
'हमने देखा है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में ऋषभ पंत क्या करने में सक्षम हैं और मुझे पूरी तरह से पता है वह टी20 मैच में किस तरह का रोल अदा कर सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. इसलिए मैं दोनों खिलाड़ियों के साथ जाना चाहूंगा.'