सिंगापुर के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टीम में देखने का ख्वाब देख रहे हैं पोंटिंग, बोले- मैं सिलेक्टर होता तो...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित, हार्दिक, या सूर्या नहीं बल्कि ये पांच खिलाड़ी मुंबई को दिलाएंगे IPL 2024 का खिताब, हारती हुई बाज़ी को जीत में बदलने का रखते है दम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले टिम डेविड (Tim David) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये खिलाड़ी सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है और लगभग दुनिया की सभी टी20 लीगों में अपने बल्ले का जौहर भी दिखा चुका है. वहीं अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम शामिल करने की मांग ने तूल पकड़ लिया है.

Ricky Ponting ने कहा अगर मैं चयनकर्ता होता तो...

Ricky Ponting Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई बार चैंपियन बनाया है. ऐसे में उनके इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. पोंटिंग का मानना है कि टिम डेविड (Tim David) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होना चाहिए.

इससे पहले शेन वॉट्सन ने कहा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उन्हें टीम में शामिल करने का तरीका ढूंढना चाहिए. वहीं अब इस मामले पर ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक पोंटिंग ने कहा,

‘अगर मैं सिलेक्टर होता तो डेविड को अपनी टीम में शामिल जरूर करता. वो कमाल के बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी का मैं प्रशंसक हो चुका हूं. पिछले दो सालों में जितना बदलाव टिम डेविड के अंदर एक क्रिकेटर के रूप में हुआ है वो काफी सराहनीय है.वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो आपको विश्व कप दिला सकता है वह मुझे 2003 विश्व कप से ऐंड्रयू साइमंड्स की याद दिलाता है'.

Tim David हैं टी20 स्पेशलिस्ट

Tim David Tim David

टिम डेविड (Tim David) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले डेविड IPL 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आए थे. इंग्लैंड टी20 ब्लास्ट, बिग बैश लीग और फिर आईपीएल जैसी टी20 लीगों में वह अपना जलवा दिखा चुके हैं.

डेविड ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. डेविड को इस आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए कुल 8 मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 216 के शानदार स्ट्राइक रेट रन बनाए. जो किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लेती है तो, ये खबर दूसरी टीमों के गेंदबाजों को परेशान कर सकती है.

Ricky Ponting Ricky Ponting Latest Statement Ricky Ponting Latest News