ricky-ponting-taught-angkrish-raghuvanshi-how-to-play-pull-shot-like-rohit-sharma-video-viral

Rohit Sharma: मौजूदा समय में शायद ही किसी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जैसा पुल शॉट खेला होगा. हिटमैन के नाम से वो अपने पुल शॉट की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. उन्हें अपने इस शॉट से खुद भी बहुत ज्यादा प्यार है. हिटमैन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ये शॉट खेला करते थे.

दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग कर रहे रिकी पोंटिंग इसी पुल शॉट की शिक्षा एक भारतीय खिलाड़ी को देते हुए नजर आए. 29 अप्रैल को खेले गए मैच के बाद उन्होंने रोहित शर्मा के मशहूर शॉट पर कैसे काम करना है इसके बारे में भारतीय युवा बल्लेबाज को बताते हुए कैप्चर हो गए. इसी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस खिलाड़ी को अगला Rohit Sharma बनाना चाहते हैं कोच!

  • दरअसल, जिस युवा खिलाड़ी को भारत का अगला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बताया जा रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) हैं.
  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में सोमवार को केकेआर और डीसी का आमना-सामना हुआ. केकेआर ने यह मैच 7 विकेट से जीता.
  • मैच खत्म होने के बाद एक बेहद ही अद्भुत नजारा देखने को मिला जब दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी को बताया कि पुलशॉट कैसे खेलना है.
  • पोंटिंग द्वारा रघुवंशी को पुल शॉट सिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

पोंटिंग ने पुल शॉट पर दी ट्रेनिंग

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि पोंटिंग और रघुवंशी काफी देर तक बातें करते रहे और फिर अंगकृष रघुवंशी ने बल्ला पकड़कर पोंटिंग को पुल शॉट खेलने का तरीका बताया.
  • आईपीएल में डेब्यू करने वाले 18 साल के अंगकृष ने शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन वह उस पुल शॉट पर अटक जाते हैं.
  • इसलिए उन्होंने दुनिया के महानतम क्रिकेटर से इस शॉट को अच्छे से खेलना सीखा. यही वजह है कि अंगकृष की तुलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से की जा रही है.

अंगकृष रघुवंशी का अब तक कैसा प्रदर्शन रहा है?

  • आपको बता दें, इस साल आईपीएल में डेब्यू करने वाले 18 साल के अंगकृष रघुवंशी पांच बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
  • उन्होंने एक पारी में अर्धशतक भी लगाया है. उन्होंने अब तक 5 मैचों में 118 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 161 से ज्यादा है.
  • अंगकृष अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें : ब्रायन लारा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी भारतीय टीम, 9 साल से बाहर इस खिलाड़ी समेत मयंक यादव को मौका