ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तुलना एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) से की है, क्योंकि सूर्यकुमार बैटिंग करते हुए मैदान में चारों तरफ शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं.
वो इस समय अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हाल ही में आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर जगह बनाई है. ऐसे में सूर्यकुमार आगामी एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का ये बयान काफी मायने रखता है, क्योंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई बार विश्व चैंपियन बनाया है. इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है.
पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की तुलना दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से की, क्योंकि वो एबी तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता है. साथ उन्होंने सूर्यकुमार को टी20 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की सलाह दी है. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड में कहा,
"सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखता है ठीक उसी तरह जैसे कि एबी डिविलियर्स किया करते थे. वह हर तरह के शॉट खेल सकता है चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया गया अपर शॉट हो."
"वह जमीन से चिपकता हुआ शॉट भी लगा सकता है वह लेग साइड मैं बहुत अच्छे शॉट लगाता है विशेषकर डीप स्क्वायर लेग पर लगाए गए उसके फ्लिक दर्शनीय होते हैं. वह तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों का अच्छा खिलाड़ी है.''
टी20 प्रारूप में कुछ ऐसा रहा है करियर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया के लिए अभी काफी लंबा खेलना है. वो अभी 31 साल के है. उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है. दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपनी खास बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में एक अनोखी जगह बनाई हैं.
सूर्यकुमार को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. वहीं उनके टी20 करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं. जिस में 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है.