रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ उगला जगह, बोले- इस वजह से WTC फाइनल हारेगी टीम इंडिया
Published - 20 May 2023, 07:52 AM

Table of Contents
WTC फाइनल: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल (लंदन) मैदान पर खेला जाएगा। इस महा मुकाबले से पहले कयासों और बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल को लेकर बड़ा दावा किया है। आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने क्या कहा है...
रिकी पोंटिंग ने ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी
पूर्व कंगारू खिलाड़ी पोंटिंग का मानना है कि यह मैच दोनों टीमों को करीब लाएगा, लेकिन इस स्थल की परिस्थितियां भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा फायदा देंगी। भले ही भारतीय टीम ने फरवरी-मार्च में उस टीम को उसी के घर में हरा दिया हो। लेकिन WTC फाइनल में यह आसान नहीं होगा। इस बारे में बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा,
"मेरी राय में यहां का विकेट लगभग ऑस्ट्रेलियाई विकेट जैसा ही होगा, इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया को भारत पर थोड़ा फायदा दे रहा हूं। अगर यह मैच भारत में होता, तो मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया का जीतना बहुत मुश्किल होता। अगर यह खेल ऑस्ट्रेलिया में होता, तो मैं कहता कि ऑस्ट्रेलिया पसंदीदा है। यह फाइनल इंग्लैंड में खेला जा रहा है, यह दोनों टीमों को थोड़ा और करीब ला सकता है।"
इस सिलसिले में आगे बात करते पोंटिंग ने कहा,
"1990 के दशक के अंत में या शायद 2000 के दशक की शुरुआत में भारत ने जो एक चीज बदली है वह भारत की क्षमता। यह टीम भारत के बाहर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता हासिल करने में सक्षम रही है। हां, उनके बल्लेबाजी कौशल में सुधार हुआ है, लेकिन यह तथ्य भी है कि उन्होंने इन 10-15 वर्षों के दौरान बहुत अच्छे तेज गेंदबाज तैयार किए हैं, जिसके कारण उन्हें विदेशों में सफलता मिली है।
दूसरी बार WTC फाइनल खेलेगा भारत
गौरतलब हो कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह लगातार दूसरा मौका होगा जब वह इस चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगी। साल 2021 में भी टीम इंडिया आईसीसी द्वारा आयोजित इस चर्चित टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: रूतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।
Tagged:
WTC Final 2023 Ricky Ponting WTC फाइनल रिकी पोंटिग ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया ind vs aus