रिकी पोटिंग ने चुने चैंपियंस ट्रॉफी में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ी, 4 भारतीयों और सिर्फ एक कीवी खिलाड़ी को किया शामिल

Published - 19 Mar 2025, 07:42 AM

Ricky Ponting ,  Champions Trophy 2025 , Rohit Sharma

Ricky Ponting: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह चचामती ट्रॉफी जीती है। इसी कड़ी में आईसीसी इवेंट के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दुनिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग ने 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ किया है। उन्होंने इस दौरान 4 भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके अलावा सिर्फ एक कीवी खिलाड़ी का चयन किया है। अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की इस लिस्ट में कौन-कौन है, आइए एक नजर डालते हैं...?

रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बताया सर्वश्रेष्ठ

विराट कोहली

Virat kohli

ICC टूर्नामेंट आते ही विराट कोहली के प्रदर्शन में सुधार हो जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी के आने के बाद यह देखने को मिला है। उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया। वह पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 100 रन रहा। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उनके प्रदर्शन को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ माना।

श्रेयस अय्यर

shreyas iyer

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका श्रेयस अय्यर ने निभाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में लगातार रन बनाए। वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मध्यक्रम में उनके प्रदर्शन को रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने सर्वश्रेष्ठ माना है। उनका मानना ​​है कि मध्यक्रम में ऐसा प्रदर्शन कोई नहीं कर पाया है। वह पांच पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले।

वरुण चक्रवर्ती

After winning the Champions Trophy, Varun Chakraborty made a shocking revelation, openly threatened to kill him..

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ही मैच खेले। उन्होंने 3 मैच खेले और इन तीन मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। इससे समझा जा सकता है कि मैच में उनका योगदान कितना अहम होगा। इसीलिए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने वरुण को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है। वरुण ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए।

ग्लेन फिलिप्स

Glenn Phillips

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फील्डिंग से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पूरे टूर्नामेंट में उनकी फील्डिंग आकर्षण का केंद्र रही। यही वजह है कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उनके प्रदर्शन को बेहतरीन बताया। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पांच पारियों में 59.00 की औसत से 177 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो विकेट लिए।

रचिन रवींद्र

rachin ravindra

न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्हें टूर्नामेंट में गोल्डन बैट मिला। उनके प्रदर्शन की सभी ने तारीफ की। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी रवींद्र के प्रदर्शन की तारीफ की।

ये भी पढ़िए: मैच टिकट से लेकर, फुल स्क्वॉड-शेड्यूल और इंजरी-रिप्लेसमेंट तक, IPL 2025 से पहले एक क्लिक में जानिए CSK की हर जानकारी

Tagged:

Champions trophy 2025 Rohit Sharma Ricky Ponting
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.