CSK के खिलाफ इस घातक खिलाड़ी को उतारने की तैयारी में दिल्ली की टीम, रिकी पोंटिंग ने खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ricky Ponting , Prithvi Shaw , delhi capitals, DC vs CSK match

Ricky Ponting: आईपीएल 2024 में 13वां मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च की शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. डीसी और सीएसके दोनों का यह तीसरा मैच है. जहां चेन्नई की टीम अपने दोनों मैच जीतकर आ रही है. वहीं दिल्ली का अभी तक खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में राजधानी को चेन्नई के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत की तलाश होगी. लेकिन मैच से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा प्लान तैयार किया है. उन्होंने चेन्नई को मात देने के लिए अपने सबसे खतरनाक खिलाड़ी को सीएसके के खिलाफ उतारने का प्लान किया है.

DC vs CSK मैच से पहले Ricky Ponting ने किया इस खिलाड़ी का समर्थन

  • सीएसके के खिलाफ ( DC vs CSK) मैच से पहले डीसी के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने मीडिया से बात की.
  • इस दौरान उन्होंने पृथ्वी शॉ के खेलने को लेकर अपनी राय रखी. आपको बता दें कि शॉ दिल्ली कैपिटल्स के दोनों मैचों का हिस्सा नहीं रहे थे.
  • उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने अब तक पारी की शुरुआत की है.
  • लेकिन चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले पोंटिंग ने शॉ के खेलने की संभावना के बारे में बताया. उनका कहना है कि मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉ के चयन पर विचार किया जाएगा.

निश्चित रूप से पृथ्वी पर होगी नजर- पोंटिंग

  • रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा- "हां हम ट्रेनिंग के दौरान पृथ्वी पर नजर रखेंगे और देखेंगे कि वह नेट्स पर कितना अच्छा खेलता है. अगर उन्होंने आज सभी को प्रभावित किया तो हम निश्चित रूप से उनके चयन पर विचार करेंगे.''

इस वजह से शॉ को नहीं मिला मौका

  • सीएसके के साथ डीसी ( DC vs CSK) के मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए पोंटिंग (Ricky Ponting) ने शॉ को मौके न देने की बात कही.
  • उन्होंने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, "हां वह (शॉ) निश्चित रूप से इसके लिए जोर दे रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है. हमारी टीम स्पष्ट रूप से पहले गेम में एनरिक  के बिना उतरे, जिससे हमें चार विदेशी बल्लेबाजों को खेलने का मौका मिला.  इसलिए ऐसा करके हमने मिचेल मार्श को शीर्ष क्रम में भेज दिया, जिससे पृथ्वी टीम से बाहर हो गए."

पिछले साल पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन रहा खराब

  • गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था.
  • शॉ ने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में 106 रन बनाए थे. उन्हें सीजन के बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा था.
  • उनका स्ट्राइक रेट 124.7 था और उन्होंने 13.25 की औसत से बल्लेबाजी की. इसमें उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है.
  • लेकिन इस सीजन में उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, इसलिए उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
  • अगर वह सीएसके के खिलाफ डीसी (DC vs CSK) की प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो आईपीएल 2024 में यह उनका पहला मैच होगा.

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ आया नया फरमान, इन लोगों को होगी जेल, IPL 2024 के बीच दंग करने वाली खबर

Prithvi Shaw Ricky Ponting Delhi Capitals DC vs CSK