IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग को हैं ऋषभ पंत से उम्मीदें, कही ये बड़ी बात

Published - 19 Sep 2020, 02:08 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2020 का आगाज मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ अबु धाबी के मैदान पर हो रहा है। कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को भारत से यूएई में शिफ्ट कर दिया है। इस सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अब टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले दिल्ली के कोच व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से उम्मीद जताई है।

ऋषभ पंत करेंगे प्रभावी प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में एक अलग ही अवतार में नजर आते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अब तक आईपीएल में 1 शतक व 11 अर्धशतकों की मदद से 1736 रन बनाए। पिछले सीजन में पंत ने 16 मैचों में 488 रन बनाए हैं। अब मैच से पहले ही टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर उम्मीदें जाहिर की हैं। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

''मुझे पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन है कि ऋषभ इस बार भी प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। लेकिन एक कोच होने के नाते मैं ऐसी कोई अपेक्षाएं नहीं रखना चाहता जो खिलाड़ी को खुद से भी नहीं हो। कोचिंग स्टाफ का काम टीम पर से दबाव कम करना है ताकि खिलाड़ी खुलकर स्वाभाविक खेल दिखा सकें।"

अजिंक्य रहाणे के आने से बल्लेबाजी में गहराई

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 में अजिंक्य रहाणे को ट्रेडिंग के जरिए अपनी टीम में शामिल किया। अब रहाणे के टीम में शामिल होने से दिल्ली की टीम की बल्लेबाजी इकाई में युवाओं के साथ-साथ अनुभव भी जुड़ गया है। अब पोंटिंग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के आने से टीम की बल्लेबाजी की गहराई बढ़ी है। उन्होंने कहा,

''टीम में काफी लचीलापन है और रहाणे के आने से गहराई भी बढ़ी है। श्रेयस ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया। पंत, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स कैरी बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं और निचले क्रम पर अक्षर पटेल भी हैं।"

''टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ हालात बदलते रहेंगे। पिछले दिनों विकेट पर घास थी और शुरुआत में सीम गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन बाद में विकेट धीमा होगा और स्पिनरों की भूमिका भी अहम होगी।"

खिताब की दावेदार है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए ये सीजन यकीनन खास हो सकता है। दिल्ली की टीम पूरी तरह से संतुलित है और इस बार खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। दिल्ली टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

Tagged:

ऋषभ पंत रिकी पोंटिग आईपीएल 2020